Vikas Dubey Encounter : आमने सामने पीसी शर्मा और गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा : नाम उजागर न हो इसलिए एनकाउंटर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा : मध्य प्रदेश की पुलिस ने अपना काम किया

Publish: Jul 11, 2020, 12:20 AM IST

भोपाल। Madhya Pradesh के उज्जैन से कानपुर ले जाया जा रहा गैंगस्‍टर विकास दुबे एनकाउंटर में मारा जा चुका है। इस एनकाउंटर पर विभिन्‍न रानीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भोपाल में एमपी के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा और कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा इस एनकाउंटर पर आमने सामने आ गए हैं।

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बयान दिया है कि पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने भी विकास दुबे के सरेंडर पर सवाल खड़े किए है। लोगों के नाम उजागर न हो इसलिए एनकाउंटर किया गया है। यूपी और एमपी के प्रभावशाली लोग शामिल हैं इसलिए यह एनकाउंटर करवाया गया है। उन्‍होंने सवाल उठाया कि पुलिस के सामने सरेंडर करने वाला पुलिस पर गोली क्यों चलाएगा? ये पूरा मामला शुरू से संदिग्ध है। विकास दुबे मप्र के उज्जैन तक कैसे पहुँचा इसकी भी जांच हो। विकास दुबे के एन्काउन्टर की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कानून ने अपना काम किया है अफसोस और मातम की बात उन लोगों के लिए होगी। जो लोग कल कह रहे थे कि पकड़ लिया तो जिंदा कैसे पकड़ लिया आज कह रहे हैं कि मर गया तो कैसे मर गया, कई राज दफन हो गए है। वे अफसोस कर रहे होंगे। कल कुछ और कह रहे थे। आज कुछ और कह रहे हैं मध्य प्रदेश की पुलिस ने अपना काम किया। मध्य प्रदेश पुलिस उसको सीमा तक छोड़ कर आई है। अपना काम करके उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया था। सपा नेता अखिलेश यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया में गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा कि सपा से विकास दुबे का सम्बन्ध था। हमारे पास तो वो पोस्टर है।