मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के 21 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट

भलें ही भोपाल व अन्य जिलों में बारिश हो रही हो, लेकिन कई जिले ऐसे हैं जहां अगले 24 घंटों के दौरान लू चल सकती है और इसके लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Updated: Jun 02, 2024, 10:06 AM IST

Uuuuuuuuuu। भीषण गर्मी से झुलस रहे मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिला है। शनिवार शाम को राजधानी भोपाल के लोगों को जबरदस्त राहत मिली। इस दौरान करीब आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई। आज यानि रविवार को भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट है।

मौसम विभाग ने भोपाल, मुरैना, भिंड, विदिशा, रायसेन, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में आंधी के साथ जोरदार बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और डिंडोरी जिलों में भी गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। साथ ही इन जगहों पर बारिश की संभावना भी है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की चेतावनी के बावजूद कई जिले ऐसे हैं जहां अगले 24 घंटों के दौरान लू चल सकती है और इसके लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना,मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में लू चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। इन जिलों में आन भी जबरदस्त गर्मी पड़ेगी।