Corona: मंत्री नरोत्तम मिश्रा कब कोरोना नियमों का पालन करेंगे
Narendra saluja : जो कोई भी गृह मंत्री को मास्क पहनने के लिए राजी करेगा उसे 11 हजार रुपए इनाम स्वरूप दिए जाएंगे।

भोपाल : मध्यप्रदेश बीजेपी के नेताओं में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अल्पसंख्यक राज्य मंत्री राम खेलावन पटेल समेत अन्य बड़े नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पहले भी शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री व अन्य बीजेपी व आरएसएस के दर्जनों नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बावजूद इसके प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा किसी भी कार्यक्रम में मास्क पहने नजर नहीं आते हैं। ऐसे में कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने घोषणा की है कि जो कोई भी गृह मंत्री को मास्क पहनने के लिए राजी करेगा उसे 11 हजार रुपए इनाम स्वरूप दिए जाएंगे।
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री काफी दिनों से सोशल मीडिया पर मास्क न पहनने को लेकर ट्रॉल हो रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पूछा है कि गृह मंत्री कब कोरोना नियमों का पालन करेंगे। उन्होंने बुधवार को ट्वीट के माध्यम से कहा, 'शिवराज जी, आप कोरोना संक्रमित हो गये, आपके तीन मंत्री हो गये, कई विधायक हो गये, कई आरएसएस के नेता व संगठन मंत्री हो गये, रोज़ यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पीएम मोदी और आप रोज़ कहते हो मास्क लगाओ, दो गज की दूरी रखो। लेकिन ये आपके गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इन नियमों को कब अमल में लाएँगे ?'
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को कोरोना की गाइडलाइन व प्रोटोकाल का पालन करवाने वाले को , उन्हें मास्क पहनाने वाले को , दो गज की दूरी का पालन करवाने को कांग्रेस देगी नगद 11000/- का इनाम....
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) July 29, 2020
अब गृह मंत्री पर कोई नियमो के पालन नहीं करने पर दंड तो लगा सकता नहीं ? pic.twitter.com/azkFWytQPU
मास्क पहनने के लिए राजी करने वाले को मिलेगा इनाम
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को मास्क पहनने के लिए राजी करने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। सलूजा ने ट्वीट कर कहा है कि, 'जो कोई भी बीजेपी नेता व मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सलाह देकर उन्हें नियमित मास्क पहनने के लिये, दो गज की दूरी रखने, कोरोना के प्रोटोकाल व गाइडलाइन का पालन करने के लिये राज़ी करेगा, कांग्रेस उसे प्रदेश की जनता के हित में किये गये एक अच्छे कार्य के लिये 11 हजार की राशि इनाम के रूप में देगी।'