हैदराबाद के गवर्नमेंट कॉलेज में गैस लीक के बाद 25 छात्र हुए बेहोश, अस्पताल में कराया गया भर्ती

चक्कर आने और जी मिचलाने की शिकायत के बाद इन छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लैब में कौन सी गैस लीक हुई है? इसका पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।

Updated: Nov 19, 2022, 03:17 AM IST

हैदराबाद। हैदराबाद के कस्तूरबा गवर्नमेंट कॉलेज की एक लैब में गैस लीक होने के बाद करीब 25 छात्रों की तबियत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि गैस रिसाव के बाद छात्र बेहोश हो गए और गश खाकर गिर पड़े। 

बताया जा रहा है चक्कर आने और जी मिचलाने की शिकायत के बाद इन छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी स्टूडेंट्स फिलहाल खतरे से बाहर हैं।

लैब में कौन सी गैस लीक हुई इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। इसका पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है।