जम्मू-कश्मीर में DDC की 37 सीटों पर पांचवें चरण का मतदान जारी

37 सीटों पर 299 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा, इनमें से 20 सीटें जम्मू और 17 सीटें कश्मीर क्षेत्र की हैं, 8 लाख 29 हजार 519 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

Updated: Dec 10, 2020, 07:34 PM IST

Photo Courtesy: Yahoo Finance
Photo Courtesy: Yahoo Finance

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में आज जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए 37 सीटों पर पांचवें चरण का मतदान हो रहा है। इनमें से 20 सीटें जम्मू और 17 सीटें कश्मीर क्षेत्र की हैं। इन सभी 37 सीटों पर कुल मिलाकर 299 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही लोग मतदान के लिए कतारों में खड़े हैं। पांचवें चरण में सबसे ज्यादा 8 लाख 29 हजार 519 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जानकारी के मुताबिक पांचवें चरण के चुनाव के लिए 2104 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 1190 मतदान केंद्र कश्मीर में बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज़ से 1110 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 70 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की कैटेगरी में रखा गया है। दो मतदान केंद्रों को कश्मीर में सामान्य श्रेणी में रखा गया है। जम्मू संभाग में 914 मतदान केंद्रों में से 83 अति संवेदनशील और 317 संवेदनशील व अन्य सामान्य की श्रेणी में हैं। 

राज्य के चुनाव आयुक्त के के शर्मा ने कहा है कि डीडीसी चुनाव के अलावा सरपंच के 58 पदों और पंच के 218 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव भी होंगे जिसके लिए मतदान हो रहा है। शांति पूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। मतदान का समय सुबह सात से दोपहर दो बजे तक है। बता दें कि जिला विकास परिषद के चौथे चरण के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों में कुल 34 सीटों पर 50.08 फीसदी वोट डाले गए। जम्मू संभाग में 69.31 फीसदी और कश्मीर संभाग में 32 प्रशित मतदाताओं ने वोट डाले।