महाराष्ट्र के किसान भी अब आंदोलन से जुड़ेंगे, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी दिया समर्थन

ऑल इंडिया मोटर्स एसोसिएशन समेत ट्रांसपोर्ट यूनियनों का समर्थन मिल रहा है इसके साथ ही महाराष्ट्र के किसान भी अब इस आंदोलन से जुड़ने जा रहे हैं

Updated: Dec 02, 2020, 11:01 PM IST

Photo Courtesy : The Quint
Photo Courtesy : The Quint

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन में अब महाराष्ट्र के किसानों ने भी जुड़ने का फैसला किया है। वे जल्द ही दिल्ली के लिए कूच करने वाले हैं। इतना ही नहीं, किसानों के इस आंदोलन का समर्थन करने वालों में अब ट्रांसपोर्ट यूनियनें और  समर्थन मिलना शुरू हो गया है। ऑल इंडिया मोटर्स एसोसिएशन ने इस आंदोलन का खुल कर समर्थन कर दिया है। तो वहीं दिल्ली ऑटो, टैक्सी संगठन ने भी किसानों को अपना समर्थन दे दिया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार में राज्यमंत्री बच्चू कडु महाराष्ट्र के किसानों का नेतृत्व करेंगे। वे चार दिसंबर को अमरावती से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बता दें कि जैसे जैसे किसानों की समस्या का हल निकलने में देरी हो रही है, वैसे वैसे किसान आंदोलन के प्रति समर्थन बढ़ता ही जा रहा है। पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा शुरू किए गए इस आंदोलन से राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसान पहले ही जुड़ चुके हैं। और अब महाराष्ट्र के किसान भी दिल्ली पहुँच रहे हैं। खबरें हैं कि जल्द ही मध्यप्रदेश के किसान भी आंदोलन से जुड़ेंगे। इस लिहाज़ से केंद्र सरकार के ऊपर और दबाव बढ़ सकता है। गुरूवार को केंद्र सरकार और किसानों के बीच दोबारा बातचीत होनी है।  

बता दें कि 26 नवंबर से दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे हैं। किसान केंद्र सरकार से तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार ने बढ़ते आंदोलन को देख मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान नेताओं से बातचीत करने के लिए बुलाया था। हालांकि यह बैठक बेनतीजा रही थी। अब गुरूवार को किसान नेताओं और सरकार के बीच दूसरे दौर की बातचीत होगी।