भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा रोकी गई, अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

गुफा तक जाने वाले पहलगाम और बालटाल, दोनों रूट पर कल रात से भारी बारिश हो रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं को वापस उनके बेस कैंप भेजा जा रहा है।

Updated: Jul 06, 2024, 12:48 PM IST

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा शनिवार को रोक दी गई है। गुफा तक जाने वाले पहलगाम और बालटाल, दोनों रूट पर कल रात से भारी बारिश हो रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं को वापस उनके बेस कैंप भेजा जा रहा है। मौसम में सुधार के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी।

3,800 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर में 29 जून से अब तक 1.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। 29 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी। हालांकि, अमरनाथ यात्रा शुरू होने के सातवें दिन यानी 5 जुलाई को ही बाबा बर्फानी अदृश्य हो गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है। अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा के ही दर्शन होंगे।

पिछले साल साढ़े चार लाख लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में बर्फ से निर्मित शिवलिंग के दर्शन किए थे। बालटाल बेस कैंप से यात्रियों को गुफा मंदिर तक पैदल या टट्टुओं पर 14 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है, जबकि पारंपरिक नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप से जाने वालों को 48 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जिसमें चार दिन एक तरफ से लगते हैं।