संसद भवन में फर्जी आधार कार्ड के जरिए घुसने की कोशिश नाकाम, CISF ने 3 लोगों को पकड़ा
सीआईएसएफ के मुताबिक, तीनों मजदूर संसद भवन के गेट नंबर तीन से घुसने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। तीनों को पकड़ने के बाद दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगाने की कोशिश की गई है, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर संसद में तीन लोगों ने घुसने की कोशिश की। यह तीनों मजदूर थे, जिन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने पकड़ लिया।
CISF ने बताया कि तीनों संसद भवन में गेट नंबर 3 से प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन हमने इन्हें पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इनकी पहचान कासिम, मोनिस और शोएब के रूप में हुई है। तीनों पर जालसाजी और धोखाधड़ी से संबंधित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का मामला सामने आया हो। पिछले साल ही सुरक्षा में सेंधमारी की बड़ा मामला सामने आया था। पिछले साल 13 दिसंबर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गये थे। दोनों ने केन के जरिए सदन में धुआं फैला दिया था। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था।