कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, एक महीने के लिए कई ट्रेनें रद्द

कोहरे की वजह से कम हुई विजिबिलिटी, ट्रेनों पर पड़ रहा असर, कई ट्रेनों का समय बदला, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस एक महीने के लिए रद्द

Updated: Dec 21, 2020, 10:52 PM IST

Photo Courtesy: governance now
Photo Courtesy: governance now

देश के कई राज्यों में कोहरे की चादर छाई हुई है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। इसे देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। भोपाल से होकर गुजरने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सोमवार 21 दिसंबर से कैंसिल 29 जनवरी तक नहीं चलेगी। उत्तर भारत में घने कोहरे और कम विजिविलिटी की वजह से ऐसा फैसला लिया गया है। वहीं रेलवे ने त्योहार स्पेशल दो ट्रेनों का समय बढ़ाया दिया है। ये ट्रेनें इटारसी होकर गुजरेंगी। वहीं किसान आंदोलन की वजह से नांदेड़-अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आंशिक रुप से निरस्त कर दी गई है।

ट्रेन नंबर- 02171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद्द। ट्रेन नंबर 02172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 दिसंबर से 29 जनवरी तक 2021 रद्द रहेगी। वहीं कुछ ट्रेनों का समय बढ़ाया गया है। ट्रेन नंबर 06229 मैसूर-वाराणसी त्योहार एक्सप्रेस स्पेशल अब 28 जनवरी 2021 तक सुचारू रूप से चलेगी।

ट्रेन नंबर 06229 मैसूर-वाराणसी त्योहार एक्सप्रेस स्पेशल 2 जनवरी 2021 तक चलाने की फैसला लिया गया है। वहीं किसान आंदोलन की वजह से नांदेड़-अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आंशिक रुप से निरस्त कर दी गई है। सोमवार 21 दिसंबर को नांदेड़ स्टेशन से चलने वाली ट्रेन 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली स्टेशन पर समाप्त होगी। वहीं 23 दिसंबर को ट्रेन नंबर 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल नई दिल्ली स्टेशन से शुरू होगी। यह ट्रेन नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।