BIHAR News : BJP के प्रदेश दफ्तर में कोरोना धमाका

Corona in Bihar : 16 जुलाई से Lockdown का ऐलान, बिहार में तेजी से फैल रहा है कोरोना

Publish: Jul 15, 2020, 07:18 AM IST

photo courtesy : the financial express
photo courtesy : the financial express

पटना। कोरोना को लेकर लापरवाहियां भारी पड़ रही हैं। कोरोना की चपेट में अब बीजेपी का प्रदेश मुख्यालय भी आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार बीजेपी के कुल 75 नेताओं को कोरोना का संक्रमण हुआ है। बिहार बीजेपी के कुल 137 नेताओं का सैंपल लिया गया था। जिसमे से 75 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से ही बीजेपी में हड़कंप मच गया है। राज्य में लॉकडाउन की घोषणा होने से पहले बीजेपी ने अपने प्रदेश कार्यालय को 15 दिन बंद रखने का फैसला किया था।

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए  राज्य सरकार ने प्रदेशव्यापी लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। राज्य की नितीश सरकार ने प्रदेश में 16 से 31 जुलाई तक एक बार फिर से लॉक डाउन लगाने का फैसला किया है। इस दौरान प्रदेश के सभी जिला व ब्लॉक मुख्यालय पर लॉक डाउन लागू रहेगा। तो वहीँ शॉपिंग मॉल,धार्मिक स्थल और सार्वजानिक परिवहन बंद रहेंगे। हालांकि राज्य में रेल व विमान सेवाओं को जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले बिहार सरकार ने पटना में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक रखने का फैसला किया था।

ताज़ा आंकड़ों का मुताबिक़ बिहार में अब तक कोरोना के अब तक कुल 18,853 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 160 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। गनीमत यह है कि अब तक 13 हज़ार से ज़्यादा लोग कोरोना पर विजय प्राप्त कर चुके हैं। 

बिहार में इसी साल के अंत में चुनाव होना है और बीजेपी के बड़े नेता लगातार वर्चुअल रैलियां कर रहे हैं। खबरें हैं कि बीते दिनों पार्टी कार्यालय में बड़ी तादाद में कार्यकर्ता भी जुटे। ऐसे में कोरोना संक्रमण की आशंका बढ़ना लाज़मी है