P. Chidambaram: हाथ खाली, जेब खाली, पेट खाली, यही है बिहार सरकार का नारा
Bihar Elections: पूर्व वित्त मंत्री ने पूछा, रैलियों में मोदी ने क्यों नहीं की औद्योगीकरण, बेरोज़गारी और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर बात

नई दिल्ली। बिहार में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए नया नारा दिया है। कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर लिखा है, नीतीश सरकार के बिहार में प्रदर्शन को लेकर मैने जो सबसे अच्छा नारा सुना वह है 'खाली हाथ, खाली जेब और खाली पेट।'
The best slogan I have heard about the performance of the Nitish Kumar government in Bihar:
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 2, 2020
KHALI HAATH,
KHALI JEB,
KHALI PET
चिदंबरम ने ट्वीट के माध्यम से पीएम मोदी द्वारा रविवार को रैली में कही गई बातों पर भी निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने कहा, 'समाचार रिपोर्टों के अनुसार, मोदी जी ने रविवार को बिहार में हुए अपनें चुनावी रैलियों में कहा कि 'आज बिहार में डबल इंजन की सरकार है, जबकि दूसरी तरफ, डबल-डबल युवराज हैं'। साथ ही पीएम ने एनडीए के लिए वोट मांगने की खातिर छठ और गंगा का जिक्र भी याद किया। बगहा में, मोदी जी ने राम मंदिर के निर्माण, अनुच्छेद 370 को खत्म करने और CAA जैसे मुद्दे उठाए।' लेकिन असली मुद्दों से दूर रहे।
If you were a voter in Bihar what do they tell you about unemployment, jobs, new industries, MSP for food grains, crop insurance, flood relief, women’s safety etc.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 2, 2020
The answer is ZILCH — nothing. You are being asked to vote for NDA on a message that contains NOTHING
क्या कभी बेरोजगारी पर बात की
चिदंबरम ने पूछा है कि पीएम ने रैलियों के दौरान क्या कभी बेरोजगारी पर बात की? उन्होंने कहा, 'अगर आप बिहार के मतदाता हैं, तो सोचिए कि वे आपको बेरोजगारी, नौकरी, नए उद्योग, खाद्यान्न के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य, फसल बीमा, बाढ़ राहत, महिलाओं की सुरक्षा आदि के बारे में क्या बताते हैं? कुछ भी नहीं। आपको बिलकुल खोखली बातों के आधार पर NDA को वोट देने को के लिए कहा जा रहा है।'
किसने कहा बीजेपी को हराना मुश्किल है
चिदंबरम ने रविवार को भी ट्वीट करके दावा किया था बिहार में बीजेपी की हार होने वाली है। उन्होंने कहा था, 'किसने कहा कि भाजपा को हराया नहीं जा सकता है? विपक्षी दलों को यह विश्वास करना होगा कि वे भाजपा को हरा सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि बिहार में ऐसा ही होगा।'
Who said BJP cannot be defeated? Opposition parties must believe that they can defeat the BJP.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 1, 2020
I hope this will be proved in Bihar
कांग्रेस नेता ने इसके साथ कुछ आंकड़े भी साझा किए हैं। इनमें बताया गया है कि 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद 381 ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव (330) या उपचुनाव (51) हुए हैं, जहां भाजपा उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे। इनमें 381 सीटों में में से केवल 163 पर ही बीजेपी की जीत हुई। जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवार इन 381 विधानसभा क्षेत्रों में से 319 पर जीते थे।