Facebook Ads: बीजेपी ने दिए फेसबुक को सबसे ज्यादा विज्ञापन

Facebook with BJP: बीजेपी ने दिया फ्लिपकार्ट से 10 गुना ज्यादा विज्ञापन, शीर्ष 10 विज्ञापनदाताओं में से 4 बीजेपी से जुड़े

Updated: Aug 28, 2020, 01:51 AM IST

Photo Courtsey: NewsClick
Photo Courtsey: NewsClick

नई दिल्ली। फेसबुक द्वारा बीजेपी की हेट स्पीच प्रोमोट करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक और तथ्य सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में सत्तारूढ़ दल बीजेपी सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक की सबसे बड़ी विज्ञापनदाता बन गई है। अगर सभी खर्चों को जोड़ा जाए तो पार्टी द्वारा फेसबुक को विज्ञापन के लिए  10.17 करोड़ रुपए दिए गए।

अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 18 महीनों में बीजेपी सामाजिक, राजनीतिक और चुनाव के मुद्दे पर सबसे बड़ी विज्ञापनदाता रही है। बीजेपी द्वारा फरवरी 2019 से अबतक फेसबुक पर 4 करोड़ 61 लाख रुपए से अधिक खर्च किए गए हैं।  देश की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की बात करें तो इस समय में उसने 1.84 करोड़ रूपए खर्च किए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में फेसबुक के शीर्ष 10 सबसे बड़े विज्ञापनदाताओं में से 4 बीजेपी से जुड़े हैं। 4 विज्ञापनदाताओं में से 3 के पते दिल्ली स्थित बीजेपी का राष्ट्रीय मुख्यालय का खुलासा होता है। इन पतों को ऐसे हैं लोकेशन ट्रैकर से खोजा गया है। वहीं इनमें से दो लोग ऐसे हैं जो 'मेरा पहला मत मोदी को' (1.39 करोड़), 'नेशन विद मोदी' (1.28 करोड़), 'भारत के मन की बात' (2.24 करोड़) जैसे कम्यूनिटी पेज चलते हैं।

इनसब के अलावा एक और पेज ने 65 लाख रुपए खर्च किए हैं जो बीजेपी नेता व पूर्व सांसद आरके सिन्हा से जुड़ा हुआ है। अगर सभी खर्चों को जोड़ा जाए तो फेसबुक को विज्ञापन के लिए  10.17 करोड़ रुपए दिए गए। इस श्रेणी में टॉप 10 में से यह फेसबुक को मिलने वाले कुल विज्ञापन (15.81 करोड़) का लगभग 64 फीसदी है। इस खर्चे में 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान दिया गया विज्ञापन भी है जिसमें बीजेपी ने भारी बहुमत और बढ़त के साथ सत्ता में दुबारा वापसी की थी।

Click: Facebook धंधे के चक्कर में बीजेपी की घृणा पोस्ट बैन नहीं

कम्युनिटी पेज 'मेरा पहला मत मोदी को' और 'भारत के मन की बात' जनवरी 2019 में बनाए गए थे वहीं नेशन विद मोदी जून 2013 से चलाया जा रहा है। यह तीनों पेज पीएम मोदी और बीजेपी से संबंधित पोस्ट्स को फेसबुक पर बढ़ावा देते हैं। विज्ञापन देने वाले शीर्ष 10 पेज की बात करें तो इसमें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी शामिल है जिसने विज्ञापन में 69 लाख रुपए खर्च किए हैं। ये विज्ञापनें सिर्फ वेबसाइट या एप तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि इंस्टाग्राम, मैसेंजर, ऑडियंस नेटवर्क समेत फेसबुक के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी फैले हुए हैं।

Click:  सेहत के लिए हानिकारक साबित हो रहा है फेसबुक

विज्ञापन देने वाले टॉप 10 की लिस्ट में न्यूज़ वेबसाइट डेली हंट (1 करोड़ से ज्यादा), ई कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट (86.43 लाख रुपए) और वीडियो शेयरिंग न्यूज़ एप पब्लिक (1.24 करोड़ रुपए) भी शामिल है। गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपने एक रिपोर्ट में दावा किया था कि फेसबुक द्वारा भारत में बीजेपी से जुड़े लोगों की हेट स्पीच को बढ़ावा देता है और फेसबुक इंडिया सत्तारूढ़ बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है। इस रिपोर्ट के बाद अब विज्ञापन के इन आंकड़ों ने फेसबुक पर एक बार फिर से सवाल खड़ा कर दिया है।