अनर्गल और हर मुद्दे पर बयान ना दें, सांसद कंगना रनौत को बीजेपी हाईकमान की सख्त चेतावनी
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी करते हुए दावा किया था कि किसान आंदोलन के दौरान कई हत्याएं हुईं और बलात्कार हुए।
नई दिल्ली। BJP की बड़बोली सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान को लेकर भाजपा बैकफुट पर आ गई है। बीजेपी हाईकमान ने अनर्गल बयानबाजी से बचने के निर्देश दिए हैं। पार्टी ने कहा कि कंगना को हर मुद्दे पर बयान देने से बचना चाहिए। बीजेपी की ओर से कहा गया कि कंगना रनौत पार्टी की ओर से बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं। उनका बयान पार्टी का बयान नहीं है।
बता दें कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करते हुए दावा किया था कि किसान आंदोलन के दौरान कई हत्याएं हुईं और बलात्कार हुए। इसे लेकर भाजपा की काफी फजीहत हो रही थी। किसानों को भी आक्रोश था। ऐसे में भाजपा केंद्रीय कार्यालय द्वारा बयान जारी कर कंगना के बयाना से असहमति जताई गई।
इससे पहले हरियाणा कांग्रेस ने कंगना के बयान की आलोचना करते हुए लिखा था कि 750 किसानों की शहादत को अपमानित करते हुए भाजपा सांसद हरियाणा के किसानों को देशद्रोही बता रही है। मैडम, सत्ता का नशा हो या किसी और तरह का, ज्यादा दिन नहीं टिकता। हरियाणा से भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है।