अरुण, वरुण कोरोना पॉजिटिव, यूपी बीजेपी और एमपी कांग्रेस के दो दिग्गज नेता वायरस की चपेट में

वरुण गांधी ने बताया है कि वे तीन दिवसीय पीलीभीत दौरे पर थे, इसी दौरान वे कोरोना के चपेट में आ गए, मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं

Updated: Jan 09, 2022, 11:15 AM IST

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना के तीसरे दौर में कई राजनेता भी संक्रमण के चपेट में आ गए हैं। पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है। उधर कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी ट्वीट कर बताया है कि वे कोरोना के चपेट में आ गए हैं।

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया, 'तीन दिनों तक पीलीभीत में रहने के बाद, मेरी आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। और काफी गंभीर लक्षण दिखाई दिए हैं। अब हम तीसरी लहर के बीच हैं और चुनाव अभियान चल रहा है। चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए भी एहतियाती खुराक का इंतजाम करवाना चाहिए।' वरुण गांधी के समर्थक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। 

मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने लिखा कि, 'मैंने कल शाम अपना कोविड टेस्ट करवाया जो कि पॉजिटिव आया है, डॉक्टर की सलाह से अब आइसोलेशन में हूँ । पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से विनम्र निवेदन है कि अपना कोविड टेस्ट अवश्य कराएं। सावधानी बरतें, सतर्क रहें।' 

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने अरुण यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरुण यादव के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।' 

बता दें कि देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 लाख 59 हजार 632 नए मामले सामने आए हैं जो कि पिछले 224 दिन में सामने आए दैनिक मामलों में सर्वाधिक है। देश में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है, जो करीब 197 दिन में सर्वाधिक है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत भी हुई है।