40 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया कर्नाटक में बीजेपी विधायक का बेटा, घर से 6 करोड़ रुपए भी बरामद

विधायक का बेटा है रमेश मादल, बेंगलुरु जल आपूर्ति व सीवरेज बोर्ड में है अधिकारी

Publish: Mar 03, 2023, 12:27 PM IST

Photo Courtesy: Patrika
Photo Courtesy: Patrika

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने बीजेपी के एक विधायक के बेटे को 40 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। इसके साथ ही विधायक के बेटे के घर से छा करोड़ रुपए कैश भी बरामद हुए हैं। 

गुरुवार को प्रशांत मादल नामक अधिकारी को लोकायुक्त ने 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। मादल के कार्यालय से लोकायुक्त को करीब डेढ़ करोड़ रुपए कैश भी बरामद हुए थे। जिसके बाद प्रशांत मादल को गिरफ्तार कर लिया गया। 

मादल की गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त ने उसके आवास पर भी छापा मारा। छापेमारी के दौरान मादल के आवास से छह करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए। 

प्रशांत मादल बेंगलुरु में जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड में मुख्य लेखाकार हैं। प्रशांत चन्नागिरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के मौजूदा विधायक के. मादल विरूपक्षप्पा के बेटे हैं। इसी साल अप्रैल मई के महीने में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में यह लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। खुद गृह मंत्री अमित शाह भी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं।