बाबुल सुप्रियो का सियासत से सन्यास, कैबिनेट से निकाले जाने से दुखी बीजेपी सांसद ने किया ऐलान

पश्चिम बंगाल बीजेपी को बड़ा झटका, सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति छोड़ने का किया ऐलान, फेसबुक पोस्ट में लिखा, मैं तो जा रहा हूं, अलविदा

Updated: Jul 31, 2021, 03:04 PM IST

Photo Courtesy: IndiaTV
Photo Courtesy: IndiaTV

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मिली करारी हार के बाद राज्य में बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के पोस्टर बॉय व सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। बीजेपी सांसद ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि मैं तो जा रहा हूं, अलविदा। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल से निकाले जाने को लेकर बाबुल सुप्रियो दुखी थे और इसी वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है।

बाबुल सुप्रियो ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'मैं तो जा रहा हूं। अलविदा! मैं किसी भी राजनीतिक दल में नहीं जाऊंगा। टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई(एम) किसी ने भी मुझे नहीं बुलाया। मैं कहीं दूसरे दल में नहीं जा रहा हूं। सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति में होने की आवश्यकता नहीं है। एक महीने के भीतर मैं अपना सरकारी आवास भी छोड़ दूंगा।'

फेसबुक पर लिखे भावुक पोस्ट में बाबुल सुप्रियो ने अपना दर्द जगजाहिर कर दिया है। उन्होंने आगे लिखा है कि, 'मैंने सबकी बात सुनी, माता-पिता, पत्‍नी, बेटी, सबकी। लेकिन मुझे एक सवाल का जवाब देना होगा क्योंकि यह सही है! सवाल उठेगा कि मैंने राजनीति क्यों छोड़ी? मंत्रालय के जाने से इनका कोई लेना देना है क्या? एक और बात... बंगाल चुनाव से पहले राज्य नेतृत्व के साथ कुछ मुद्दे थे - यह हो सकता है लेकिन उनमें से कुछ सार्वजनिक रूप से आ रहे थे। कहीं न कहीं मैं इसके लिए जिम्मेदार हूं। इसके लिए और नेता भी जिम्मेदार हैं। हालांकि मैं नहीं बताना चाहता कि कौन जिम्मेदार है, लेकिन पार्टी की असहमति और वरिष्ठ नेताओं की असहमति से नुकसान हो रहा था।'

यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई की वजह नेहरू हैं, विश्वास सारंग के इस बयान पर कांग्रेस ने कहा, पता नहीं ये कौन सा नशा करता है

दरअसल, बीजेपी ने बाबुल सुप्रियो को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टॉलीगंज सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि, वह चुनाव जीतने में असफल रहे। वहीं, बीजेपी की प्रदेश में करारी हार हुई। इसके कुछ दिनों बाद ही शीर्ष नेतृत्व ने उनसे मोदी कैबिनेट से बाहर निकाल दिया। कैबिनेट से इस्तीफे के बाद भी उन्होंने फेसबुक पर अपने दिल का दर्द जाहिर करते हुए कहा था कि हमसे इस्तीफा देने के लिए कहा गया, इसलिए मैने इस्तीफा दे दिया।' हालांकि, उस समय लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वे इतने दुखी हो गए हैं कि राजनीति छोड़ देंगे। राजनीति में कदम रखने से पहले वे मशहूर प्लेबैक सिंगर थे।