Kangana Ranaut: कंगना रनौत को बिहार चुनाव में प्रचारक नहीं बनाएगी बीजेपी

Devendra Fadnavis: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की सफाई, कंगना रनौत को बिहार में प्रचारक नहीं बनाएगी बीजेपी

Updated: Sep 15, 2020, 05:04 AM IST

नई दिल्ली। मीडिया में इस दौरान अटकलें लगाई जा रही हैं कि बीजेपी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को बिहार चुनाव में चुनाव प्रचारक बना सकती है। लेकिन महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा चुनाव के बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने तमाम अटकलों से इनकार किया है।  

देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी कंगना रनौत को कैम्पेनर नहीं बनाने जा रही है। फडणवीस ने कहा कि एनडीए के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा स्टार कैम्पेनर पहले से ही है। इसलिए एनडीए को चुनाव में किसी कैम्पेनर की ज़रूरत नहीं है। हालाँकि फडणवीस ने महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि शिवसेना कोरोना से लड़ने के बनिस्बत कंगना से लड़ रही है।  

उधर कंगना रनौत मनाली के लिए रवाना हो चुकि हैं। कंगना रनौत ने चंडीगढ़ पहुँचते ही ट्वीट किया है कि 'चंडीगढ़ मे उतरते ही मेरी सिक्यरिटी नाम मात्र रह गयी है, लोग ख़ुशी से बधाई दे रेही हैं, लगता है इस बार मैं बच गयी, एक दिन था जब मुंबई में माँ के आँचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए, शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला।'