Jaya Bachchan: जया बच्चन के समर्थन में बॉलीवुड, हेमा मालिनी, स्वरा, उर्मिला ने दिया साथ
Kangana Ranaut: कंगना रनौत पर भड़के बॉलीवुड सितारे, कंगना ने जया बच्चन को दिया था जवाब, उर्मिला मातोंडकर को कहा था सॉफ्ट पोर्न स्टार

मुंबई। बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा संसद भवन से होकर अब सोशल मीडिया वॉर में तब्दील हो गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और अभिनेता रवि किशन द्वारा जया बच्चन पर निशाना साधने के बाद अब बॉलीवुड के लोग जया बच्चन के समर्थन में आ गए हैं। वहीं कंगना ने इसी बीच एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कह दिया जिसके बाद बॉलीवुड के तमाम लोग कंगना के खिलाफ भड़के हुए हैं।
दरअसल, एक्टर और बीजेपी नेता रवि किशन ने संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग्स के चलन का मुद्दा उठाया। इस पर समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बॉलीवुड को बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने बिना किसी का नाम लेते हुए इशारों में रवि किशन और कंगना रनौत को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा की, 'कुछ लोग मनोरंजन जगत को गंदा कर रहे हैं। यह शर्मनाक है। वह खुद भी इंडस्ट्री से आते हैं। जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।'
Click: Jaya Bachchan जिस बॉलिवुड में नाम कमाया, उसे अब बोल रहे हैं गटर
जया के इस बयान पर कंगना ने ट्वीट कर पूछा, 'कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नंबर्स और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हीरो के साथ सोने के बाद। मैने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया। यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।'
कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई,यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं। https://t.co/lPo9X4hRZX
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 16, 2020
मामले पर कई सितारे जया का समर्थन कर रहे हैं। दिग्गज अभिनेत्री व बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने न्यूज चैनल एनडीटीवी से कहा, 'इंडस्ट्री में ऐसा होता होगा, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि पूरी इंडस्ट्री ही खराब है। जिस तरीके से लोग बॉलीवुड को निशाना बना रहे हैं वह बहुत ही गलत है। यब सही नहीं है।'
Click: Swara Bhaskar अटॉर्नी जनरल ने स्वरा भास्कर के खिलाफ अवमानना के मामले को किया खारिज
वहीं अभिनेत्री स्वर भास्कर ने भी कंगना को निशाने पर लिया है। स्वरा ने तो कंगना को मानसिक रूप से बीमार तक करार दिया है। उन्होंने कहा, 'कंगना अगर तुम्हें लड़ना है तो मुझसे लड़ो, कीचड़ कुश्ती मैं तुम्हारे साथ लड़ूंगी। बड़ों को क्यों घसीटती हो। अपने जहन की गंदगी खुद तक सीमित रखो, गाली देनी है तो मुझे दो। बड़ों की इज्जत भारतीय संस्कृति का पहला सबक है और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो।
कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई,यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं। https://t.co/lPo9X4hRZX
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 16, 2020
मामले पर मशहूर अदाकारा उर्मिला मातोंडकर ने भी इंडस्ट्री का पक्ष लिया है। उन्होंने कहा कि पूरी इंडस्ट्री को बदनाम करना सही नहीं है। उर्मिला के इस बयान के बाद कंगना ने उन्हें सॉफ्ट पॉर्न स्टार करार दिया है। कंगना ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा, 'उर्मिला एक सॉफ्ट पॉर्न स्टार हैं। वह कभी अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी गईं। वह सॉफ्ट पॉर्न करने के लिए जानी जाती हैं। अगर वो टिकट पा सकती हैं तो मैं क्यों नहीं पा सकती हुं।'
Click: Kangana Ranaut अगर अभिषेक बच्चन फांसी लगा लेते तब जया बच्चन क्या कहतीं
कंगना के इस बयान से बॉलीवुड में तहलका मच गया है। बॉलीवुड के कई सितारे अब उर्मिला के समर्थन में आ गए हैं। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा, 'डियर उर्मिला जी मैं आपकी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस को ज्याफ कर रही हूं। आपकी एक्टिंग और डांस की कायल हूं। लव यू।' इसके साथ ही स्वरा ने उनकी दर्जनों फिल्मों की नाम लिखी हैं।
कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई,यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं। https://t.co/lPo9X4hRZX
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 16, 2020
फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने लिखा, 'ऐसा फील हो रहा है कि ऐसे व्यक्ति को कहा जा रहा है जो सबसे खूबसूरत, एलिगेंट, एक्सप्रेसिव एक्ट्रेस में से एक हैं। आपके लिए प्यार उर्मिला।'
Just felt like saying this to one of the most beautiful, elegant, evocative, expressive actresses ever. Sending you love @UrmilaMatondkar
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 16, 2020
वहीं मशहूर ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान ने लिखा, 'क्लास कभी बड़बड़ाता या शेखी नहीं बघारता। वो बस चमकता है। उर्मिला, जया, स्वरा, तापसी, सोनू, हेमा आप सभी चमकते रहिए।
Class does not rave and rant. It shines through. @UrmilaMatondkar #JayaBachchan @ReallySwara @taapsee @SonuSood @dreamgirlhema You guys Shine BRIGHT ????????????????????????
— Farah Khan (@FarahKhanAli) September 16, 2020
बता दें कि उर्मिला ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि कंगना के पास जो भी नाम हैं, जिन्हें वह कहती हैं कि ड्रग्स से जुड़े लोग हैं, उनके नाम नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को दे देना चाहिए ताकि जांच में आसानी हो। इसी बात को लेकर कंगना भड़क गई और पलटवार करते हुए उर्मिला के खिलाफ बयान दे दिया।