नए फ़ॉर्मूले के आधार पर बारहवीं के नतीजे घोषित, CBSE बोर्ड ने 99 फ़ीसदी छात्रों को किया पास

CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, 99.67% लड़कियां सफल, 99.13% लड़कों ने पास की परीक्षा, रिजल्ट से नाखुश छात्रों के लिए परीक्षा का विकल्प खुला

Updated: Jul 30, 2021, 11:35 AM IST

Photo Courtesy: twitter
Photo Courtesy: twitter

दिल्ली। CBSE ने शुक्रवार को 12वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 12वीं क्लास में 99.37% छात्रों ने सफलता हासिल की है। इस साल पास होने वाली लड़कियों का प्रतिशत 99.67% है जबकि 99.13% लड़के परीक्षा में पास हुए हैं। इस साल भी लड़कियों ने लड़को की अपेक्षा ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है। छात्र रिजल्ट देखने के लिए CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर लॉगइन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। लॉगइन करते वक्त छात्रों को अपना 12वीं का रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा। छात्र www.results.nic.in , www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in पर भी रिजल्ट के लिए विजिट कर सकते हैं।

 CBSE ने घोषणा की है कि इस साल भी 12वीं के रिजल्ट के बाद छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। कोरोना महामारी और रिजल्ट के पैटर्न के आधार पर यह फैसला किया गया है।   

स्टूडेंट्स का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है। जिसमें 10वीं औऱ 11वीं के 30-30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं के सालभर के प्रदर्शन, प्रीबोर्ड और प्रेक्टिकल के नंबरों का 40 प्रतिशत वेटेज के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया है।इस साल की 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 14.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था

छात्रों को 10वीं और 11वीं के 5 में से जिन 3 विषयों में सबसे ज्यादा अंक मिले हैं, उन्हें रिजल्ट में चुना गया है। वहीं इस साल याने 12वीं के यूनिट टेस्ट, टर्म एक्जाम और प्रैक्टिकल एग्जाम, प्री बोर्ड में मिले नंबरों को शामिल किया गया है। 10वीं-11वीं के वेटेज 30 फीसदी और 12वीं के प्री- बोर्ड का 40 फीसदी वेटेज दिया गया है। जो छात्र इस रिजल्ट से खुश नहीं हैं उनके लिए परीक्षा देने का विकल्प भी खुला हुआ है। दरअसल जून में इस रिजल्ट के लिए मार्किंग स्कीम एक 13 सदस्यीय कमेटी ने तैयार की थी।छात्र डिजीलॉकर के माध्यम से भी डिजिटल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।