CISCE ने रद्द की दसवीं की बोर्ड परीक्षा, बारहवीं की परीक्षा स्थिति सामान्य होने तक स्थगित

CISCE से पहले सीबीएसई दसवीं की परीक्षा रद्द कर चुका है, बारहवीं की परीक्षाओं को सीबीएसई ने भी अगले आदेश तक टाला है

Updated: Apr 20, 2021, 06:56 AM IST

Photo Courtesy: TheQuint
Photo Courtesy: TheQuint

नई दिल्ली। सीबीएसई के नक्शे कदम पर ही काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने भी दसवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। इस फैसले से पहले ही बोर्ड बारहवीं की परीक्षाओं को स्थिति सामान्य होने तक स्थगित कर चुका है। दसवीं की परीक्षाओं को रद्द किए जाने की जानकारी खुद CISCE के मुख्य कार्यकारी और सचिव जी एराथून ने दी है। CISCE ने साफ तौर पर कहा है कि दसवीं की परीक्षाओं के परिणाम निष्पक्ष तौर पर जारी किए जाएंगे। परिणाम तैयार करने के लिए पारदर्शी मापदंडों को अपनाया जाएगा।

CISCE के आदेश के मुताबिक 4 मई से शुरू होने वाली दसवीं की परीक्षा रद्द हो गई हैं। हालांकि बारहवीं की परीक्षाएं स्थिति सामान्य होने पर ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगी। बारहवीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान संभावित तौर पर जून महीने में किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें : CBSE Board Exam 2021: सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं बोर्ड की परीक्षा टली

देश भर में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए सीबीएसई सहित तमाम बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित न कराने का फैसला किया है। सीबीएसई ने भी दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।