राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद सिंधिया ने डिलीट किया अपना ट्वीट, कांग्रेस ने कहा, सुल्तान की नाराज़गी दूर करने के लिए डिलीट किया ट्वीट

सिंधिया ने अपना ट्वीट डिलीट करने के बाद दोबारा एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने केवल राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है

Publish: May 21, 2021, 10:26 AM IST

Photo Courtesy: The Week
Photo Courtesy: The Week

भोपाल। दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर ट्वीट करने और फिर डिलीट कर देने के लिए बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया निशाने पर हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक ट्वीट किया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद सिंधिया ने अपना ट्वीट डिलीट कर एक दूसरा ट्वीट किया। कांग्रेस का कहना है कि सिंधिया ने अपने सुल्तान की नाराज़गी से बचने के लिए ट्वीट डिलीट कर लिया।

दरअसल आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30 वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर राजनीतिक जगत के तमाम बड़े नाम पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद कर रहे हैं। इसी कड़ी में कभी कांग्रेस के कुनबे में शामिल रहे बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पूर्व पीएम की याद में ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने राजीव गांधी द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताया। लेकिन थोड़ी ही देर के बाद भाजपा नेता ने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सबसे पहले अपने ट्वीट में लिखा था, 'आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरा कोटि कोटि नमन।' लेकिन सिंधिया को यह ट्वीट किए हुए अभी ज़्यादा देर भी नहीं हुई थी कि उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर लिया। और इसके बाद दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरा कोटि कोटि नमन।' 

अब कांग्रेस ने इस मसले पर सिंधिया को घेरना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धर्मेंद्र बाजपेई ने कहा है कि जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने भारत रत्न राजीव गाँधी जी को आधुनिक भारत के निर्माता कहा शायद सुल्तान ए हिन्द नाराज हो गए।फिर ट्वीट डिलीट करके सुल्तान को खुश करने का प्रयास किया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस नाजुक समय में सुल्तान की ख़ुशी का ध्यान रखना क्यों जरूरी है सभी बेहतर जानते हैं।