कोरोना ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी निकले पॉजिटिव

कोरोना ने किया शीर्ष अदालत का रुख, आधा से ज्यादा कर्मचारियों को चपेट में लिया, घरों में रहकर सुनवाई करेंगे जज

Updated: Apr 12, 2021, 12:08 PM IST

Photo Courtesy: ABP
Photo Courtesy: ABP

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना ने कहर बरपा रखा है। कोरोना की नई लहर ने के चपेट में हर दिन लाखों लोग आ रहे हैं। देश की सर्वोच्च न्यायालय भी अब कोरोना से अछूती नहीं बची है। कोरोना ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शीर्ष न्यायालय के 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी कोरोना के चपेट में आ गए हैं। 

सुप्रीम कोर्ट के जजों ने फैसला लिया है कि सोमवार को वे सभी अपने घरों से ही सुनवाई करेंगे। यानी सोमवार को मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। इस वजह से आज सभी निर्धारित बेंच एक घंटे की देरी से बैठेंगी। 

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस हर दिन सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इस दौरान 900 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना को काबू में करने के लिए देशभर में टीकाकारण अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है, बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा।