हम सावरकर की औलादों से नहीं डरते, बीजेपी पर भड़के दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई एक्साइज ड्यूटी को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया है

Updated: Jul 22, 2022, 09:22 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई शराब नीति को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। आप नेता ने कहा कि मनीष सिसोदिया को फंसाया जा रहा है। ये केस बिल्कुल झूठा है। उन्होंने बीजेपी पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि वे सावरकर की औलाद हैं और हम भगत सिंह के वंशज हैं। हम सावरकर की औलादों से नहीं डरते।

केजरीवाल ने कहा कि, 'मैंने आपको पहले ही बताया था कि मनीष जी को गिरफ्तार करने वाले हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने भाषण में और विधानसभा में मैंने कहा था कि मनीष को गिरफ्तार करने वाले हैं।
 तीन चार महीने पहले ही बताया था। मैंने पूछा था कि केस क्या है तो मुझे बताया गया कि ढूंढ रहे हैं, बना रहे हैं। अब हमारे देश के अंदर एक नया सिस्टम लागू किया गया है। पहले यह तय किया जाता है कि किस आदमी को जेल भेजना है और फिर उसके खिलाफ एक मनगढ़ंत झूठा केस बनाया जाता है।'

सीएम केजरीवाल के मुताबिक मीडिया से जो अभी तक उन्हें पता चला है पूरा का केस झूठा है। उन्होंने कहा, 'मैं मनीष सिसोदिया को 22 साल से जानता हूं कट्टर ईमानदार कट्टर देशभक्त आदमी हैं। करोड़ों बच्चे गरीबों के बच्चे जो सरकारी स्कूल में पढ़ते थे, उनका भविष्य अंधकार में था। कोई उम्मीद नहीं थी। यह तय था गरीब का बच्चा मजदूरी करेगा रिक्शा चलाएगा। यह सिस्टम पूरे देश में चल रहा था। पहली बार जब आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में बनी मनीष सिसोदिया शिक्षा मंत्री बने तब मनीष सिसोदिया ने रात दिन मेहनत करके दिल्ली के सरकारी स्कूलों को ऐसा बनाया कि अमीरों के बच्चे भी अब सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूलों के डेस्क पर अमीर और गरीब के बच्चे साथ बैठकर पढ़ते हैं।'

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, 'सुबह 6:00 बजे मनीष सिसोदिया अपने घर से निकल जाते हैं और अलग-अलग सरकारी स्कूलों का दौरा करते हैं। कौन भ्रष्टाचारी दुनिया के अंदर ऐसा है, जो सुबह 6:00 बजे उठकर स्कूलों के दौरे पर निकलता है।।ये लोग समझ लें कि हम को जेल से डर नहीं लगता, इनको लगता होगा। तुम लोग सावरकर की औलाद हो जिसने अंग्रेजों से माफी मांगी थी, हम भगत सिंह की औलाद हैं, भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं, जिसने अंग्रेजों के सामने झुकने से मना कर दिया और फांसी पर लटक गया। हमें जेल और फांसी के फंदे से डर नहीं लगता हम कई बार जेल होकर आ गए हैं।'

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, पहली बारिश में ही धंसा, 5 दिन पहले PM मोदी ने किया था उद्घाटन

उन्होंने कहा कि, 'ये लोग आम आदमी पार्टी के पीछे हाथ धोकर क्यों पड़े हैं, यह सोचने की बात है। पहले सत्येंद्र जैन कोई उन्हें गिरफ्तार किया और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने जा रहे हैं। ये आम आदमी पार्टी के पीछे ही क्यों पड़े हैं? आम आदमी पार्टी वाले कट्टर ईमानदार हैं। ये हम पर कीचड़ उछाल कर कहना चाहते हैं कि देखो ये भी हमारे जैसे हैं। जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी जीती है पूरे देश के अंदर आम आदमी पार्टी के आंधी आ रही है। आम आदमी पार्टी पूरे देश में फैल रही है, ये लोग उसको रोकना चाहते हैं। ये लोग नहीं चाहते कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में इनके टक्कर में खड़ी हो। आम आदमी पार्टी को पूरे देश में फैलने से अब कोई नहीं रोक सकता।'

बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की चर्चित शराब नीति की सीबीआई जांच होगी। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। यह सिफारिश एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद की गई है। खास बात ये है कि इस रिपोर्ट में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं।