दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कोरोना पॉज़िटिव

Corona Effect: बुखार आने के बाद मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में भाग नहीं लिया

Updated: Sep 15, 2020, 09:17 AM IST

Photo Courtesy: ABP
Photo Courtesy: ABP

नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। 

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि हल्का बुख़ार होने के बाद आज कोरोना टेस्ट क़राया था जिसकी रिपोर्ट पोज़िटिव आई है। मैंने स्वयं को एकांतवास में रख लिया है.। फ़िलहाल बुख़ार या अन्य कोई परेशानी नहीं है मैं पूरी तरह ठीक हूं। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा। 

 

 

ग़ौरतलब है कि बुखार आने के बाद मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में भाग नहीं लिया था। कोरोना संकट के बीच दिल्ली सरकार ने 14 सितंबर को दिल्ली विधानसभा एक दिवसीय विशेष मानसूत्र बुलाने का फैसला लिया था। सत्र में अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।