दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शीर्ष पर दिल्ली, लाहौर को भी पीछे छोड़ा, AQI 500 के पार

आईक्यूएयर ने दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है। जिसमें दिल्ली टॉप पर है। जबकि पाकिस्तान का लाहौर सूची में दूसरे स्थान पर है।

Updated: Nov 13, 2024, 06:57 PM IST

नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में इस समय प्रदूषण का स्तर बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुका है। भारत की बात करें, तो दिल्ली-NCR में लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। उधर पड़ोसी देश पाकिस्तान के लाहौर में विषैले धुएं के बादल अब अंतरिक्ष से भी दिखाई दे रहे हैं। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा ली गई सैटेलाइट इमेज में पाकिस्तान के लाहौर में छाए घने धुंध देखे गए। हालांकि, अब दिल्ली ने प्रदूषण के मामले में लाहौर को भी पीछे छोड़ दिया है।

स्विस फर्म आईक्यूएयर ने इसे लेकर 121 देशों की लाइव रैंकिंग शेयर की है। इस रैकिंग के मुताबिक दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शीर्ष स्थान पर दिल्ली है। जबकि पाकिस्तान का लाहौर सूची में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली में 13 नवंबर को एक्यूआई 515 तक दर्ज की गई है। आईक्यूएयर की लाइव रैंकिंग में लाहौर की एक्यूआई 432 है।

एयर क्वालिटी इंडेक्स बताने वाली भारतीय एजेंसी AQI.in के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में AQI 400 के पार रिकॉर्ड किया गया।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार सुबह 8.30 बजे तक अमृतसर में दृश्यता केवल 50 मीटर रही। हलवारा (लुधियाना) में 100 मीटर, सरसावां (सहारनपुर) में 250 मीटर, अंबाला में 300 और चंड़ीगढ़ में 400 मीटर के बाद दृश्यता नहीं थी।

वहीं, पंजाब के आदमपुर, उत्तर प्रदेश के बरेली और दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो रिकॉर्ड की गई। इसके कारण दिल्ली से जयपुर जाने वाली 7 और लखनऊ जाने वाली एक फ्लाइट को डायवर्ट किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर भारत में प्रदूषण और धुंध की यह लेयर पाकिस्तान के लाहौर से पहुंची है। स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी IQAir के मुताबिक 12 नवंबर को लाहौर दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर था।

मंगलवार की दोपहर लाहौर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 429 था, जबकि एक इलाके में रियल टाइम AQI रीडिंग 720 दर्ज की गई थी। हालांकि, बुधवार को लाहौर में हालत बेहतर हुई और प्रदूषण के मामले में दिल्ली आगे निकल गया।