दिलचस्प मोड़ पर तमिलनाडु का चुनाव, DMK नेता ने सीएम को बताया स्टालिन के चप्पल से सस्ता

डीएमके नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम प्लानीस्वामी की कीमत स्टालिन के चप्पल से भी एक रुपए कम ही होगी

Updated: Mar 27, 2021, 09:29 AM IST

चेन्नई। विधानसभा चुनाव के पहले तमिलनाडु का चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। चुनाव पूर्व राजनेताओं की बोल में हैरतअंगेज परिवर्तन देखे जा रहे हैं। इसी बीच विपक्ष के एक नेता ने सीएम की कीमत तय कर दी है। डीएमके नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा ने कहा है कि तमिलनाडु के सीएम ई प्लानीस्वामी की कीमत हमारे नेता स्टालिन के चप्पल जितनी भी नहीं हैं, बल्कि वे उससे भी एक रुपए सस्ते ही हैं। 

डीएमके सांसद ए राजा ने एक चुनावी रैली के दौरान AIDMK पर तंज कसते हुए कहा, 'सीएम के. पलानीस्वामी गुड़ और चीनी के मार्केट में काम करते थे। आखिर उनकी तुलना स्टालिन से कैसे हो सकती है। ऐसे में वो कैसे स्टालिन को चुनौती दे सकते हैं। स्टालिन के चप्पल की कीमत भी पलानीस्वामी से एक रुपये ज़्यादा होगी। वे स्टालिन को चुनौती दे रहे हैं। जो हिम्मत नेहरू, इंदिरा गांधी या फिर मोदी नहीं दिखा सके वो पलानीस्वामी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: दोपहर 2 बजे तक बंगाल में 54.9% मतदान, आखिर 4 मिनट में कैसे घटी 8 फीसदी वोटिंग

राजा ने आगे कहा कि, 'प्लानीस्वामी को लगता है कि जो उन्होंने लोगों का पैसा लूटा है वह उन्हें बचा लेगा। वो कह रहे हैं कि स्टालिन को रोक लेंगे। अगर वो एक दिन भी ऐसा कर लें तो मैं कह देता हूं कि उनकी कार घर से ऑफिस तक नहीं जा सकेगी।' ए राजा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि स्टालिन का जन्म सही रास्ते पर हुआ है, जबकि प्लानीस्वामी का जन्म गलत रास्ते पर हुआ है।'

प्लानीस्वामी का पलटवार

डीएमके सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए AIADMK नेता प्लानीस्वामी ने डीएमके चीफ पर निशाना साधा है। प्लानीस्वामी ने कहा कि, 'मैं छोटे कामों को कर के सीएम की कुर्सी तक पहुंचा हूं। स्टालिन चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए, उनके पिता सीएम रहे। उन्होंने 2G का जिक्र करते हुए कहा की स्टालिन की पार्टी ही ऐसी थी, जिसने गायब हवा के साथ भी घोटाला कर दिया। 

यह भी पढ़ें: कोरोना को भगाने के लिए कांग्रेस विधायक की निंजा तकनीक, कहा राज्य भर में करवा लें चुनाव

प्लानीस्वामी ने आगे कहा, 'देखिए वो किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। मेरी कीमत स्टालिन की चप्पल की तुलना में एक रुपये कम है। वो एक मुख्यमंत्री की तुलना एक चप्पल से कैसे कर सकते हैं? मैं जो हूं वही रहूंगा। मैं एक किसान हूं और हम गरीब ही रहेंगे। हम कड़ी मेहनत करते हैं, और केवल वही चीज़ खरीदते हैं जिसे खरीदने की हमारे में क्षमता होती है। हम उनके जैसे नहीं हैं। उन्होंने 1.76 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार किया। वो इस पैसे जो चाहे वो खरीद सकते हैं।'