इरफान के चाहने वालों ने यूं बयां किया दुख
इरफान खान के जाने से पूरे देश में शोक की लहर है.

अभिनेता इरफान खान 53 साल की उम्र में चल बसे. उनके देहावसान पर बॉलीवुड से लेकर खेल और राजनीति जगत की हस्तियां शोक व्यक्त कर चुकी हैं. जबसे यह दुखी करने वाली खबर आई है, तभी से अभिनेता के चाहने वाले भी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं.
इरफान की एक फैन ने ट्वीट किया, “यह दिल तोड़ने वाली खबर है. हमने एक बेहद सच्चे इंसान को खो दिया. जीवन बहुत क्रूर है. आपकी आत्मा को शांति मिले, सर. आप याद आएंगे.”
This is so heartbreaking ..????
— Suravy G. (@blaugrana_su) April 29, 2020
We lost a pure soul today. Life is so cruel !!
Rest in peace, Sir. You will be missed... #IrrfanKhan ???? pic.twitter.com/gjqZMqoQDI
इरफान के एक और फैन ने उनका एक नोट साझा करते हुए लिखा, “कितना दुख पहुंचाने वाली खबर है! आपकी आत्मा को शांति मिले. इरफान ने कुछ दिन पहले ये लिखा था. कितना सच है ये!”
What a heart-wrenching news!
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) April 29, 2020
Rest In Peace, Champ ????????????
This is what he wrote sometime back....how true! ????#IrrfanKhan pic.twitter.com/iU5h0UnteT
उनके एक और चाहने वाले एक बहुत ही इमोशनल पोस्ट लिखी, “एक कलाकार जो अपने काम को लेकर हमेशा ईमानदार रहा और जिसने कभी भी कोई समस्या नहीं खड़ी की. मुझे नहीं पता कि वो इतनी जल्दी क्यों चला गया. विश्व सिनेमा में बदलाव लाने के लिए आपको शुक्रिया. आपका योगदान हमेशा सबसे ऊपर रहेगा. आपकी आत्मा को शांति मिले.”
An artist who stayed true to his work and was the most unproblematic celebrity. I don’t know why you were taken so early.
— αdhírα ???? (@adhira_v) April 29, 2020
Thank you for bringing change into the world of cinema, your contribution shall always remain superior. Rest well & in peace ♥️ #IrrfanKhan pic.twitter.com/IE6Y4s4C45
एक दूसरे चाहने वाले ने लिखा, “कुछ घाव कभी नहीं भरते, कुछ खालीपन कभी भी पूरा नहीं होता. आप लाखों में एक थे, सर! आप बहुत याद आओगे.”
Some wounds can't be healed, some voids can't be filled.
— Proud Indian (@INDIALOVER_HIND) April 29, 2020
You were a gem, Sir! You will be terribly missed.@irrfank ☹️????#IrrfanKhan #RIP pic.twitter.com/pJFKOoB6I1
इरफान के एक फैन ने उनकी एक फिल्म लाइफ ऑफ पाई का कोट सोशल मीडिया पर डाला और लिखा, “इरफान खान सबसे प्रशंसनीय अभिनेता थे. आप रियल लाइफ के इरफान और रील लाइफ के इरफान में कोई अंतर नहीं खोज सकते, वो इतना वास्तविक अभिनय करते थे. एक बेहतर इंसान. एक प्रिय अभिनेता. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनकी फिल्म लाइफ ऑफ पाई का एक कोट.”
#IrrfanKhan One of the most admirable actors. You could never differentiate between on-camera Irrfan and off-camera Irrfan, that is how real his acting was. A better human. A fond actor. God bless his soul.
— शिवम् (@_ShivamKPandey_) April 29, 2020
One of the famous quotes from his movie Life of Pie - pic.twitter.com/efK2hCGraf
एक और फैन ने लिखा, “अच्छे लोग हमेशा हमें जल्दी छोड़कर चले जाते हैं. एक आदमी केवल अपनी आंखों से ही सारे भाव दर्शा सकता था. एक विनम्र आदमी जिसे सबने प्यार किया. इरफान को बहुत याद किया जाएगा. आपकी आत्मा को शांति मिले.”
The good ones always leaves us early.
— Srishty K (@srishtykInc) April 29, 2020
A man who could emote every emotion possible just from his eyes. A humble human being who was loved by everyone.
He’ll be missed tremendously.
May your soul Rest In Peace #IrrfanKhan pic.twitter.com/Y88L3z4ViE