Farmer Protest: किसानों की ट्रैक्टर रैली के लिए आख़िरकार मान गई पुलिस, तीन जगहों से दिल्ली में प्रवेश की छूट
रविवार को दिन भर बनी रही असमंजस की स्थिति, आख़िरकार शाम को आया दिल्ली पुलिस से औपचारिक मंज़ूरी मिलने की ख़बर

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ साठ दिन से आंदोलन कर रहे किसान नेताओं को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड निकालने की औपचारिक इजाजत मिल गई है। ये जानकारी सबसे पहले स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने दी। योगेंद्र यादव ने यह एलान पुलिस अधिकारियों से मुलाकात के बाद किया। उसके कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने भी इसकी पुष्टि कर दी। पुलिस ने कहा है कि किसानों की इच्छा को देखते हुए कुछ शर्तों के साथ ट्रैक्टर रैली की इजाजत दी गई है। किसान सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली के अंदर पहुंचेंगे। इन तीनों बॉर्डर पर बैरिकेड हटाए जाएँगे।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने कहा कि किसानों के साथ सभी बिंदुओं पर बात हुई है। दिल्ली में तीन जगहों से ट्रैक्टर रैली की इजाज़त दी गई है। पुलिस ने यह इजाज़त कुछ शर्तों के साथ दी है। दिल्ली पुलिस का यह भी कहना है कि रैली में गड़बड़ी की आशंका बढ़ाने वाले इनपुट भी मिले हैं, जिन पर हमारी नज़र बनी हुई है।
टिकरी बॉर्डर से प्रवेश करने पर 63-64 किलोमीटर के स्ट्रेच, सिंघु बॉर्डर से 62-63 किलोमीटर के स्ट्रेच और गाजीपुर बॉर्डर से 46 किलोमीटर के स्ट्रेच की अनुमति है। ट्रैक्टरों को इस तरह से लाया जाए कि मार्च शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से हो: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (इंटेलिजेंस) https://t.co/1NuwQYddCj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2021
पुलिस अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद योगेंद्र यादव ने किसानों से यह अपील भी की कि वे सिर्फ ट्रैक्टर दिल्ली के अंदर लेकर आएं, ट्रॉलियां न लाएं। योगेंद्र यादव की इस बात से साफ है कि पुलिस ने सिर्फ ट्रैक्टर लाने की इजाजत दी है, ट्रॉली लाने की नहीं।
दिल्ली पुलिस की तरफ से आधिकारिक रूप से 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने की इजाज़त मिल गई है। जितने भी साथी अपनी ट्रोलियां लेकर बैठें है। मैं उनसे अपील करता हूं कि सिर्फ ट्रैक्टर दिल्ली के अंदर लेकर आएं, ट्रोलियां न लेकर आएं: योगेंद्र यादव, दिल्ली पुलिस के साथ मीटिंग के बाद pic.twitter.com/oyMlfw38N9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2021
इससे पहले योगेंद्र यादव समेत कई किसान नेताओं ने शनिवार की रात भी कहा था कि पुलिस ने उन्हें ट्रैक्टर परेड निकालने की इजाजत दे दी है। लेकिन रविवार को दिन भर इस बारे में संशय की स्थिति बनी रही। दिल्ली पुलिस की तरफ से शाम को जाकर इस बारे में औपचारिक बयान आया।
All officers and men, as well as CAPF and other force deployed for Republic Day Parade security, should remain in ready position to move at short notice for law and order arrangement in connection with Kisan tractor rally: Delhi Police Commissioner. pic.twitter.com/tW9U9ncbQt
— ANI (@ANI) January 24, 2021
इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के एक आदेश की कॉपी ट्विटर पर शेयर की है, जिसमें पुलिस वालों को 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस परेड के बाद भी सतर्क रहने को कहा गया है, ताकि ट्रैक्टर रैली की वजह से ज़रूरत पड़ने पर उन्हें कानून व्यवस्था की दृष्टि से फौरन तैनात किया जा सके। आज दोपहर में ऐसी खबरें आ रही थीं कि पुलिस शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बारे में स्थिति साफ कर देगी।