CG : क्लोरीन गैस रिसाव, 7 झुलसे

छत्तीसगढ़ में भी गुरुवार को ही रायगढ़ जिले के एक पेपर मिल में बड़ा हादसा हो गया।

Publish: May 08, 2020, 07:34 AM IST

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक हादसे के बाद छत्तीसगढ़ में भी गुरुवार को ही रायगढ़ जिले के एक पेपर मिल में बड़ा हादसा हो गया। पेपर मिल में क्लोरीन गैस की पाइपलाइन फटने के कारण हुए हादसे में 7 मजदूर झुलस गए। ये घटना शक्ति प्लस पेपर मिल में हुई। घायलों को संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में घायल 3 मजदूरों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है।

बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा के अनुसार प्लांट की सफाई के दौरान जहरीली गैस के लीक होने से ये हादसा हुआ। यह पेपर मिल रायगढ़ जिले के पुसौर थाने के तेतला में है।

पेपर मिल हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिले के कलेक्टर और एसपी अस्पताल में भर्ती मजदूरों को देखने पहुंचे और मजदूरों को इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।