किसानों में जोश भर देगा राजस्थान की बेटी का ये वीडियो, गोविंद सिंह डोटासरा ने किया शेयर

वीडियो में बच्ची ने किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए क्रांतिकारी कवि बल्ली सिंह चीमा की मशहूर कविता 'ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गाँव के' अपने मासूम लेकिन बेहद जोशीले अंदाज़ में सुनाई है

Updated: Dec 01, 2020, 03:20 PM IST

Photo Courtesy: News18
Photo Courtesy: News18

जयपुर। किसान आंदोलन के बीच राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची पूरे जोश के साथ किसानों से आंदोलन और तेज़ करने की अपील कर रही है। इस वीडियो में बच्ची ने किसी नेता की तरह भाषण ही नहीं दिया है, बल्कि कविता के जरिए मोदी सरकार पर तंज़ कसा है। बच्ची ने वीडियो में किसानों की पीड़ा को उजागर करने की कोशिश की है।

डोटासरा ने यह वीडियो सोमवार रात 8.42 बजे शेयर किया। जिसके बाद ये वायरल हो गया, अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं। 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में बच्ची छोटे से भाषण के बाद कविता के माध्यम से किसानों में जोश भरती दिखाई दे रही है। बच्ची का कहना है कि किसान कब तक बेबसी के आंसू बहाता रहेगा। उसे संघर्ष से सफलता की नई इबारत लिखनी है।

वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुये डोटासरा ने लिखा कि राजस्थान की गौरवशाली माटी से इस छोटी सी बच्ची ने किसान आंदोलन में मोदी सरकार को घेरते हुए अपनी बुलंद आवाज़ में केंद्र सरकार पर हमला बोला है, ज़रा सुनिए।

 

 

वीडियो में बच्ची ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि वे किसानों से बातचीत करके इस तनाव को खत्म करें। नन्हीं सी बच्ची ने अपने जोश भरे अंदाज़ और बुलंद आवाज़ में क्रांतिकारी कवि बल्ली सिंह चीमा की मशहूर कविता "ले मशालें चल पड़े हैं लोग मेरे गांव के" सुनाई है। इस वीडियो के जरिये उसने किसानों को कामयाबी मिलने तक अपनी मांगों को लेकर डटे रहने का संदेश दिया है।