मोदी का भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन है तो BJP अयोध्या में क्यों हार गई, अहमदाबाद में राहुल गांधी ने भरी हुंकार

जैसे बीजेपी ने अहमदाबाद में हमारे ऑफिस को तोड़़ा, वैसे ही अब हम इनकी सरकार को तोड़ने जा रहे हैं। अगले चुनाव में हम इन्हें हराएंगे: राहुल गांधी

Updated: Jul 06, 2024, 02:33 PM IST

अहमदाबाद। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कहते हैं कि भगवान से मेरा डायरेक्ट कनेक्शन है। बीजेपी फिर अयोध्या में चुनाव क्यों हार गई।

राहुल ने कहा, 'अयोध्या के लोगों में बीजेपी को लेकर बहुत गुस्सा था। लोगों के मकान-दुकानें तोड़ी गईं, मुआवजा आज तक नहीं मिला। अयोध्या से जीतने वाले सांसद ने मुझे बताया कि नरेंद्र मोदी वाराणसी से नहीं, अयोध्या से लड़ना चाहते थे। लेकिन वहां 3 सर्वे करने वालों ने कहा कि अगर आप अयोध्या से चुनाव लड़ोगे तो हार जाओगे और राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा। वाराणसी में हमसे छोटी सी गलती हो गई, वरना हम वहां भी जीत जाते। PM मोदी के एक लाख वोटों से जीतने का मतलब है कि मुश्किल से जान बच गई।'

राहुल गांधी ने कहा कि जैसे बीजेपी ने अहमदाबाद में हमारे ऑफिस को तोड़़ा, वैसे ही अब हम इनकी सरकार को तोड़ने जा रहे हैं। अगले चुनाव में हम इन्हें हराएंगे। हम पिछले चुनाव में बीजेपी से ठीक से नहीं लड़े थे। उससे पहले 2017 के चुनाव में तीन महीने ही हमने मेहनत की और अच्छे नतीजे आ गए थे। हम फिनिश लाइन तक पहुंच गए थे।

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले आप सोच सकते थे कि अयोध्या में बीजेपी हारेगी? आप सोच सकते थे कि PM मोदी इतनी मुश्किल से चुनाव जीतेंगे। जैसे ये अयोध्या में हारे हैं, वैसे ही अब गुजरात में भी हारेंगे। बस आपको डरना नहीं है। अगर गुजरात की जनता बिना डरे लड़ गई तो बीजेपी हारेगी। आपने इतने सालों में बहुत लाठिया खाई हैं। अब बहुत हो गया। हमें इन्हें सबक सिखाना है। इन्हें हराना है। हम इन्हें मोहब्बत से हराएंगे।

राहुल ने कहा आगे कहा कि जब अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, तो मैं सोच रहा था कि मोदीजी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया, इसमें अंबानी-अडानी तो दिखे, लेकिन कोई गरीब नहीं था। बता दें कि राहुल गांधी के गुजरात के अहमदाबाद जाने का कारण राजकोट गेमिंग जोन ट्रेजेडी के पीड़ितों से मिलना और गुजरात की कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से बैठक करना है।