Tirupati Balaji Temple : 51 करोड़ के पुराने नोट बदलवाना चाहता है ट्रस्ट

TTD Board : कोरोना संकट के वजह से मंदिर की आर्थिक स्थिति जर्जर, इसलिए बदले जाएं मंदिर में रखे पुराने 500 और 1000 के नोट

Publish: Jul 15, 2020, 09:38 PM IST

देश के सबसे अमीर मंदिर तिरुपति के ट्रस्ट ने नोटबंदी के करीब 4 साल बाद केंद्र सरकार से 51 करोड़ के पुराने 500 और 1000 के नोटों को बदलने की मांग की है। मंदिर ट्रस्ट ऐसे समय में पुराने नोट बदलना चाहता है जब इन्हें बदलने के समय सीमा खत्म हुए साढ़े 3 साल हो चुके हैं। सोमवार को तिरुपति तिरुमला देवस्थानम ट्रस्ट के हेड वाईवी सुब्बा रेड्डी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से नई दिल्ली में मुलाकात कर यह मांग रखी है। रेड्डी ने सीतारमण से कहा है कि चूंकि कोरोना संकट के वजह से मंदिर की आर्थिक स्थिति जर्जर हो गयी है इसलिए ट्रस्ट मंदिर में रखे पुराने 500 और 1000 के नोटों को बदला जाना चाहिए।

अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ने ट्रस्ट के चेयरपर्सन वाईवी सुब्बा रेड्डी के हवाले से बताया है कि रेड्डी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से कहा कि श्रद्धालुओं ने यह रकम अपनी श्रद्धा से दिए हैं इसलिए उनकी श्रद्धा से दिए गए रकम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार की ओर से की गई नोटबंदी के बाद मंदिर प्रशासन ने पुराने नोटों को लेना बंद कर दिया था। हालांकि परिसर में रखे दानपात्र में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए रकम पर हमारा कोई दखल नहीं होता। श्रद्धालुओं ने आरबीआई के द्वारा पुराने नोटों को बदलने की तय समय सीमा खत्म होने के बाद यह रकम दानपात्र में दी है।'

बताया जा रहा है कि वित्तमंत्री ने उन्हें इस मसले का हल निकालने का भरोसा दिलाया है। सीतारमण ने कहा है कि इस मुद्दे को केंद्रीय बैंक के समक्ष उठाया जाएगा और जो उचित हो सकेगा वह किया जाएगा। बता दें कि कोरोना और लॉकडाउन के चलते तिरुपति मंदिर के दान में भारी गिरावट आई है। मंदिर प्रशासन के पास कर्मचारियों को देने के लिए पैसे भी कम पड़ गए थे जिस वजह से उनकी सैलरी में कटौती की गई थी। हालांकि, 11 जून से मंदिर खुलने के बाद से एक महीने में लगभग 17 करोड़ का दान मंदिर को मिला है। ये कोरोना से पहले आने वाले दान का 10 फीसदी से भी कम है। ऐसे में ट्रस्ट ने मंदिर को आर्थिक राहत पहुंचाने के लिए दान में आए 500 और 1000 के पुराने नोटों का सहारा लेने की योजना बनाई है।