Kashmir: पुलवामा में सेना ने तीन आतंकियों को किया ढ़ेर 

Pulwama Encounter: सेना और आतंकवादियों के बीच दूसरी बार मुठभेड़, बीते 24 घण्टे में अब तक 7 आतंकवादियों को किया खत्म

Updated: Aug 29, 2020, 10:49 PM IST

Photo Courtesy: India Today
Photo Courtesy: India Today

पुलवामा। कश्मीर के पुलवामा में सेना ने अपने सर्च ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। बीते 24 घण्टे में अब तक 7 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। वहीं एक चरमपंथी ने आत्मसमर्पण कर दिया है। मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल और दो पिस्तौल सहित भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खुफिया सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह, राष्ट्रीय राइफल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने पुलवामा में शुक्रवार देर रात तलाश अभियान चलाया था। शनिवार सुबह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के जदूरा गांव में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार दिया। ज्ञात हो कि बीते 24 घण्टे में यह दूसरी घटना है जब सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। शुक्रवार को शोपियां में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को खत्म किया था। 

इससे पहले शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में ही सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किय था। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के ताकिया गुलबाग त्राल क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन के आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान जैश के एक ठिकाने का पता चला जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया। 

ग़ौरतलब है कि पिछले तीन महीने से भारतीय सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक सैकड़ों आतंकवादियों को सेना मौत के घाट उतार चुकी है।