जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, 4 जवान घायल

उस्मान घाटी में काफी लंबे समय से एक्टिव था और कई हमलों में शामिल था, उसका मारा जाना जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के लिए एक बड़ा झटका है।

Updated: Nov 03, 2024, 11:12 AM IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराया। इतना ही नहीं, अनंतनाग में हुए एक अन्य एनकाउंटर में दो और आतंकवादियों को भी सेना ने ढेर कर दिया।

पुलिस के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर की पहचान उस्मान के रूप में हुई है, जो कई सालों से घाटी में एक्टिव था और इंस्पेक्टर मसरूर वानी की हत्या में भी शामिल था। अक्टूबर, 2023 में ईदगाह मैदान में क्रिकेट खेलते समय वानी की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

ऑफिसर ने बताया कि उस्मान घाटी में काफी लंबे समय से एक्टिव था और कई हमलों में शामिल था, उसका मारा जाना जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के लिए एक बड़ा झटका है। उन्होंने कहा, ‘उस्मान यहां लश्कर-ए-तैयबा का सबसे वरिष्ठ पाकिस्तानी कमांडर था।'

श्रीनगर में हुए एनकाउंटर में चार सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घनी आबादी वाले खानयार इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाशी अभियान एनकाउंटर में बदल गया।