Kashmir: पाक ने खोदी 20 फीट लंबी सुरंग, मेड इन पाक बोरियां बरामद

Pakistani Tunnel on Border: भारत-पाक सीमा पर सुरंग में मिले बोरियों ने खोली घुसपैठ की पाकिस्तानी साजिश की पोल

Updated: Aug 30, 2020, 07:05 AM IST

Photo Courtsey : Scroll.in
Photo Courtsey : Scroll.in

जम्मू। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक सुरंग का पर्दाफाश किया है। बीएसएफ के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। आशंका है कि पाकिस्तान ने आतंकियों व घुसपैठियों को भारत भेजने या हथियारों की तस्करी के दौरान इस सुरंग को उपयोग में लाया हो। फिलहाल इस सुरंग को लेकर अधिकारी आगे का विश्लेषण कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सुरंग तकरीबन 25 फुट की गहराई में बनाई गई थी और इसकी लंबाई भारतीय क्षेत्र में 150 मीटर व चौड़ाई 3-4 फीट है। यह सुरंग बीएसएफ की 'व्हेलबैक' सीमा के नजदीक खुलती है। सुरंग के द्वारा पर आठ से दस रेत की बोरियां पाई गई है। बरामद हुए इन बोरियों पर 'कराची' और 'शकरगढ़' लिखा है जिससे साफ है कि यह बोरियां पाकिस्तान से आई है। बोरियों पर दर्ज तारीख से संकेत मिलते हैं कि इन्हें हाल ही में बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इस सुरंग से पाकिस्तानी सीमा चौकी 'गुलजार' की दूरी तकरीबन 400 मीटर है।

Click: Dawood Ibrahim: पाक ने कबूला कराची में है दाऊद इब्राहिम

बीएसफ के आईजी एनएस जंवाल ने मीडिया से कहा, 'सैंडबैग्स के ऊपर पाकिस्तान की साफ-साफ मार्किंग हैं जो ये दिखाती हैं कि सुरंग की पूरी प्लाइनिंग और इंजीनियरिंग की कोशिशों के साथ खोदा गया है। पाकिस्तानी रेंजर्स और अन्य एजेंसियों की सहमति और अनुमोदन के बिना, इतनी बड़ी सुरंग का निर्माण किया जाना संभव नहीं है।' बता दें कि पूर्व में भी भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स ऐसे हथकंडे अपनाते रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे पंजाब में हाल ही में हथियारबंद पांच आतंकियों के मारे जाने के बाद बीएसएफ ने सीमा पर एक बड़ा अभियान चलाया था। इस दौरान शुक्रवार को इस सुरंग का भंडाफोड़ हुआ।