पहले संक्रमण फैलाने का आरोप, अब 'दवा'बनेगी

अपने गैर जिम्मेदार व्यवहार के चलते लोगों के गुस्से का कारण बनी सिंगर कनिका कपूर ने अब अपना प्लाज्मा दान करने का फैसला किया है।

Publish: Apr 28, 2020, 10:45 AM IST

kanika kapoor
kanika kapoor

विदेश से लौटने के बाद अपने गैर जिम्मेदार व्यवहार के चलते लोगों के गुस्से का कारण बनी सिंगर कनिका कपूर ने कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद अब अपना प्लाज्मा दान करने का फैसला किया है। कई दिनों तक क्‍वारैंटाइन में रहने के बाद अब उनका कोविड 19 टेस्ट निगेटिव आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों की एक टीम कनिका के ब्लड का टेस्ट करेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके प्लाज्मा को कोविड 19 रोगियों के इलाज में इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं। दरअसल डॉक्टर ये मान रहे हैं कि कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों के प्लाज्मा में एंटीबाडी होते हैं, जो दूसरे कोरोना संक्रमितों के इलाज में कारगर हैं।

इसके अलावा जोया मोरानी, उनके पिता करीम मोरानी और बहन शाजा मोरानी भी कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। अब ज़ोया मोरानी ने भी अपना प्लाज्मा दान देने की घोषणा की है।

सिंगर कनिका कपूर को कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद 6 अप्रैल को संजय गांधी संस्थान से छुट्टी दे दी गई थी। अब डॉक्टर उनका नमूना एकत्र करने के लिए उनके घर जाएंगे। जिससे पता चल सके कि उनके प्लाज्मा का इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो  कनिका इस महीने की 28 या 29 तारीख को अपना प्लाज्मा दान करेंगी।