दिल्ली में फिर नहीं होगा लॉकडाउन, स्वास्थ्य मंत्री ने अटकलों को किया खारिज

Satyendra Jain: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में भले ही कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही हो लेकिन हाताल काबू में हैं

Updated: Nov 16, 2020, 09:28 PM IST

Photo Courtesy: Times of india
Photo Courtesy: Times of india

नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के बीच फिर से लॉकडाउन की अटकलों पर विराम लग गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में अब लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। उनका कहना है कि दिल्ली में भले ही कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हो लेकिन हाताल काबू में हैं। वैज्ञानिक नजरिए से दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर अब कमजोर प़ड़ने लगी है और यह उछाल के स्तर को पार कर चुकी है। जिस वजह से अब दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या नहीं बढ़ेगी। दिल्ली में पहली लहर जून में आई थी, दूसरी सितंबर में और अब नवंबर में तीसरी लहर आई है। तीसरा पीक जा चुका है। पॉजिटिविटी 15 फीसदी हो गई थी, जो अब नहीं होगी।जब लॉकडाउन किया गया था तो हम सीखने की प्रक्रिया में थे। उस लॉकडाउन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला, इसका हमें फायदा लेना चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा कि त्यौहारी सीजन अब जा चुका है। जिस वजह से बाजार में भी भीड़ कम होगी। इसलिए फिर से लॉकडाउन लगाने की कोई ज़रूरत नहीं है। संक्रमित लोगों की संख्या अब नहीं बढ़ेगी, बल्कि इसमें गिरावट आएगी। अब कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने पर काम किया जाएगा। बता दें, दिल्ली में सात हजार से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। जिस वजह से एक बार फिर लोगों में हदशत का माहौल है। कोरोना का इस रफ्तार से बढ़ना चिंता का विषय बन गया है।

सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि कोरोना के बारे में अब तक का अनुभव बताता है कि इस महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय नहीं है, बल्कि सही ढंग से मास्क पहनने और दूसरे बचाव के उपायों पर ध्यान देना भी उतना ही कारगर हो सकता है।