मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, देश छोड़ने पर रोक, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 13 लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है, CBI ने इन सभी के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया है

Updated: Aug 21, 2022, 04:12 AM IST

नई दिल्ली। आबकारी नीति को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रही है। मनीष सिसोदिया समेत 13 लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। CBI ने इन सभी के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इस मामले में आप नेता की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

सीबीआई ने शुक्रवार को नई आबकरी नीति में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मनीष सिसोदिया के आवास सहित 31 अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी। सिसोदिया ही दिल्ली सरकार में आबकारी विभाग भी संभालते हैं। 14 घंटे चली कार्रवाई के दौरान सिसोदिया का मोबाइल, लैपटॉप जब्त किया गया था। CBI कुछ डॉक्यूमेंट्स भी अपने साथ ले गई थी। 

यह भी पढ़ें: अब तक हमने पांच मारे हैं, कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे रखी है, मॉब लिंचिंग में BJP नेता ने स्वीकारी संलिप्तता

बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी के पास सिसोदिया के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं और उन्हें अरेस्ट करने की तैयारी है। जांच एजेंसी ने सिसोदिया व अन्य के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कर लिया है। CBI की FIR के मुताबिक मनीष सिसोदिया पर इंडियन पीनल कोड (IPC) की धारा 120B, 477A और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन की धारा 7 के तहत केस दर्ज हुआ है। इनमें से IPC की धारा 120B और PC एक्ट की धारा 7 दोनों पर ED जांच में शामिल हो सकती है। ये दोनों धाराएं PMLA के तहत शेड्यूल्ड ऑफेंस में आती हैं।

सीबीआई की कार्रवाई के बाद मनीष सिसोदिया और पार्टी नेता बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?'