आज से 25 रुपये और बढ़े रसोई गैस के दाम, 3 दिन पहले ही हुई थी पिछली बढ़ोतरी

दिसंबर 2020 से अब तक 225 रुपये महंगी हो चुकी है रसोई गैस, 14.2 किलो का सिलिंडर अब 819 रुपए में मिलेगा

Updated: Mar 01, 2021, 08:16 AM IST

Photo courtesy:  Business Today
Photo courtesy: Business Today

दिल्ली। पेट्रोल-डीज़ल के साथ ही साथ रसोई गैस के दामों में भी आग लगी हुई है। मार्च महीने के पहले ही दिन रसोई गैस की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है। इस बार इसका दाम 25 रुपए बढ़ाया गया है। तीन दिन पहले, 25 फरवरी को ही रसोई गैस के दाम पच्चीस रुपये बढ़ाए गए थे। फरवरी के महीने में रसोई गैस के दाम तीन बार में 100 रुपए बढ़ाए गए थे। दिसंबर 2020 से अब तक रसोई गैस की कीमतों कुल 225 रुपये बढ़ चुकी है।

आज की गई वृद्धि के बाद अब 14.2 किलो का घरेलू उपयोग वाला रसोई गैस सिलिंडर 819 रुपए में मिलेगा। दिल्ली में 1 दिसंबर को सिलिंडर की कीमत 594 रुपये थी। नए साल के पहले दिन जनवरी में सिलिंडर 694 रुपये महंगा हुआ। वहीं फरवरी में तीन बार में सिलिंडर सौ रूपए महंगा हुआ। 4 फरवरी को 25 रुपए का इजाफा, 14 फरवरी को सिलिंडर 50 रुपए महंगा हुआ। 25 फरवरी को एक बार फिर रसोई गैस के दाम 25 रुपए बढ़ा दिए गए। 4 फरवरी को सिलिंडर 694 रुपए का था। लेकिन 25 फरवरी को सिलिंडर के दाम बढ़कर 794 रुपए पर जा पहुंचे। मार्च की पहली तारीख को ही जनता के बजट को रसोई गैस ने एक और झटका दे दिया है। सोमवार को सिलिंडर 25 रुपये महंगा होने के बाद अब 819 रुपये का मिलने लगा है।

और पढ़ें: महीने में तीसरी बार बढ़ा रसोई गैस का दाम, 794 रुपए हुई एलपीजी सिलिंडर की कीमत

दिल्ली,मुंबई में 14.2 किलो का रसोई गैस सिलिंडर 819 रुपए, कोलकाता में बिना सब्सीडी वाला गैस सिलिंडर 845.50 रुपए, और चेन्नई में 835 रुपए में मिलेगा। अगर कोई ग्राहक सालभर में 12 सिलिंडर लेता है, तो उस रसोई गैस पर सब्सिडी मिलती है। लेकिन 12 से ज्यादा सिलिंडर लेने पर कोई सब्सिडी नहीं दी जाती है। पहले कहा जाता था कि तेल कंपनियां महीने में दो बार सिलिंडर के रेट्स की समीक्षा करती हैं। हर महीने के पहले दिन और फिर पंद्रहवें दिन इनकी कीमतों पर फैसला होता है। लेकिन पिछले कुछ महीनों के दौरान महीने में तीन-तीन बार दाम बढ़ाए जा रहे हैं। तीन-चार दिन के अंतराल पर भी कीमतें बढ़ाई जा रही हैं, जैसा कि 25 फरवरी के बाद 1 मार्च को दाम बढ़ाए जाने से जाहिर हो रहा है।

देश भर में डीजल पेट्रोल के दाम पहले से ही आसमान छू रहे हैं। महंगाई से जनता खासी परेशान है। कई जगहों पर पेट्रोल सेंचुरी लगा रहा है। फ्यूल महंगा होने से माल ढुलाई महंगी होती है, जिसका असर हर चीज के दाम पर पड़ता है। यही वजह की बाज़ार में तमाम सामानों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।