Eknath Khadse Joins NCP: एनसीपी में शामिल हुए एकनाथ खडसे, शरद पवार ने दिलाई सदस्यता

महाराष्ट्र में ओबीसी समुदाय का बड़ा चेहरा माने जाते हैं खडसे, फडणवीस को बताया बीजेपी छोड़ने की मुख्य वजह, पूर्व सीएम पर करियर बर्बाद करने का लगाया आरोप

Updated: Oct 24, 2020, 02:37 PM IST

Photo Courtesy: India News
Photo Courtesy: India News

मुंबई। महाराष्ट्र बीजेपी के दिग्गज नेता रहे एकनाथ खडसे आज आधिकारिक रूप से एनसीपी में शामिल हो गए हैं। एनसीपी चीफ शरद पवार की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। खडसे का एनसीपी जॉइन करना महाराष्ट्र बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। खडसे महाराष्ट्र में ओबीसी समुदाय का बड़ा चेहरा माने जाते हैं।

एनसीपी जॉइन करने के बाद खडसे ने बीजेपी को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी उनके खिलाफ ईडी लगाएगी तो, वे पार्टी के खिलाफ सीडी चलाएंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे पता था कि जबतक पार्टी में देवेंद्र फडणवीस हैं तबतक मुझे कभी न्याय नहीं मिलेगा। फडणवीस गंदी राजनीति करते हैं। उन्होंने ही दमानिया के आरोपों के आधार पर मेरे खिलाफ एफआईआर करने को कहा था। मैं चालीस वर्षों तक बीजेपी से जुड़ा रहा पर इतनी गंदी राजनीति कभी नहीं देखी।'

खडसे ने इस दौरान फडणवीस की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, 'साल 2014 के विधानसभा चुनावों से पहले जब मैं विपक्ष का नेता था, तब बीजेपी को 123 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी। आप देखिए, 2019 के विधानसभा चुनाव में क्या हुआ। इतने संसाधन होने के बावजूद बीजेपी फडणवीस के नेतृत्व में 105 सीटें ही जीत पाई।'

और पढ़ें: एंजियोप्लास्टी के बाद कपिल देव की हालत बेहतर, दिल का दौरा पड़ने पर भर्ती हुए थे

बता दें कि एकनाथ खडसे साल 2016 में तत्कालीन सीएम देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट से हटाए जाने के बाद से ही नाराज चल रहे थे। उन्होंने बुधवार को ही बीजेपी छोड़ने का एलान कर दिया था। उन्होंने तब भी फडणवीस पर अपना राजनीतिक करियर बर्बाद करने की कोशिश का आरोप लगाया था। खडसे के इस्तीफे के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह एनसीपी में शामिल होंगे। खडसे की बहू रक्षा निखिल खडसे रावेर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं।