बिना शोरूम गए भी खरीद सकते हैं कार

भारत की  सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने 600 डीलरों के माध्यम से कारों की होम डिलीवरी शुरू की है।

Publish: May 08, 2020, 08:52 AM IST

Photo courtesy : justdial
Photo courtesy : justdial

क्या आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, और लॉकडाउन के कारण परेशानी हो रही है, तो अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि अब आप बिना शोरूम गए भी अपनी पसंद की मारूति कार खरीद सकते हैं। भारत की  सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपने 600 डीलरों के माध्यम से कारों की होम डिलीवरी शुरू की है। ग्राहक मारूति सुजुकी की इस नई सर्विस के जरिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी पसंद की कार को बुक कर सकते हैं। इसके अलावा टेस्ट ड्राइव की भी व्यवस्था कंपनी द्वारा की गई है। देश में जारी लॉकडाउन के कारण सभी शोरूम बंद है और अप्रैल में एक भी कार नहीं बिकी जिसके बाद कंपनी ने ये फैसला लिया है।

कंपनी ने की टेस्ट ड्राइव की भी व्यवस्था  

मारूति सुजुकी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से अपने पसंद की कार को बुक कर सकते हैं । जिसके बाद नजदीकी डीलर आपके घर कार डिलीवर करेगा। कार खरीदने के लिए आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट डिजिटल तरीके से जमा करने होंगे। कार की खरीदी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके घर कार डिलीवर होगी ।कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने सुरक्षा की दृष्टी से यह नई सर्विस शुरू की है। कार से जुड़ी एक्सेसरीज भी ऑनलाइन ही खरीदे जा सकेंगे।

साथ आएगा कंपनी एक्जीक्यूटिव

मारूति कंपनी की तरफ से एक्जीक्यूटिव आपके घर पर कार डिलीवरी करने आएगा, वो सभी जरूरी प्रोटोकॉल भी फॉलो करेगा। एक्जीक्यूटिव को सैनेटाइजर, मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी होगा। इतना ही नहीं डिलीवरी होने वाली कार को भी कंपनी ठीक ढंग से सैनेटाइज करने के बाद ही ग्राहकों के घर पर डिलीवर करेगी। इस समय देश भर में 1,964 कस्बों और शहरों सहित कंपनी की कुल 3,086 शोरूम मौजूद हैं। इन डीलरशिप को स्थानीय प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद ही खोला जाएगा।  

स्वस्थ होंगे तो ही टेस्ट ड्राइव

कारों की टेस्ट ड्राइव के लिए भी कंपनी ने विशेष तैयारी की है। जिस कार को आपने पसंद किया है उसकी टेस्ट ड्राइव के दौरान खरीददार और कंपनी के एक्जीक्यूटिव दोनों को गाइडलाइंस फॉलो करना होगा। ग्राहक कार की ड्राइविंग सीट पर रहेगा और कंपनी का कर्मचारी कार की पिछली सीट पर , कंपनी एक वेलनेस ऐप के माध्यम से अपने सभी कर्मचारियों की सेहत पर नजर रखेगी, जिससे कार खरीददार के घर पर पहुंचने वाले एक्जीक्यूटिव पूरी तरह से स्वस्थ्य हों।