भिक्षुओं पर कोरोना का कहर, एक दिन में मिले रिकॉर्ड 85 संक्रमित भिक्षु, हफ्तेभर में 311 भिक्षुओं की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

लॉकडाउन के बाद भी कोरोना पर नहीं कंट्रोल, रुमटेक मठ में पिछले 24 घंटों में 85 भिक्षुओं मिले संक्रमित, 27 मई को न्यिन्गमा बुद्धिस्ट सेंटर के 122 भिक्षुओं में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई, एक सप्ताह में सिक्किम में करीब 311 भिक्षु कोरोना की चपेट में आ गए हैं

Updated: May 29, 2021, 11:20 AM IST

Photo courtesy: The Economic Times
Photo courtesy: The Economic Times

एक ओर जहां देश में कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है वही सिक्किम में लॉकडाउन के बाद भी मरीज बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 85 भिक्षु संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद इससप्ताह संक्रमित भिक्षुओं की संख्या 311 हो गई है। सिक्किम के जानेमाने रुमटेक मठ में पिछले 24 घंटों में 85 भिक्षुओं की कोरोना रिपोर्ट सामने आई है। जबकि 27 मई को न्यिन्गमा बुद्धिस्ट सेंटर के 122 भिक्षुओं में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई थी। एक सप्ताह में सिक्किम में करीब 311 भिक्षु कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

इससे पहले रुमटेक मठ से 37 भिक्षु संक्रमित मिले थे। जबकि गुंजांग मठ से 61 केस और नोर मठ से 5 संक्रमित भिक्षु मिले हैं। यह दोनों मठ गंगटोक में हैं। लिंगदम मठ से दो मरीज संक्रमित मिले हैं। पूर्वी सिक्किम में मई में 3,929 कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए हैं।जिसके बाद पूर्वी सिक्किम में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दस हजार पार हो गया है।

कोरोना संक्रमण के बाद भिक्षुओं को आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है। यह आइसोलेशन सेंटर सरमसा गार्डन में बनाया गया है। गंगटोक प्रशासन ने उनके इलाज की उचित व्यवस्था की है। वहीं भिक्षुकों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। रुमटेक मठ और गुंजांग मठों में कोरोना टेस्टिंग की जा रही है। ये दोनों मठ खूबसूरत वादियों के बीच स्थित हैं। इन मठों के आसपास पर्वत श्रृंखलाओं के मनोहारी दृश्य हैं। जहां कोरोना से पहले टूरिस्ट्स का तांता लगा रहता था। फिलहाल कोरोना के मद्देनजर सिक्किम में आंशिक लॉकडाउन लगा है।

वर्तमान में सिक्किम में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14,640 तक पहुंच गया है। मई महीने में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या  6,682 है। कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3,802 है। अब तक 10,385 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जबकि  243 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिनमें से 106 कोरोना मरीजों की मौत 22 अप्रैल से 28 मई के बीच हुई है।  

भारत में कोरोना मामलों के कम होने का  सिलसिला जारी है, बीते 24 घंटे में देश के विभिन्न प्रदेशों में 1.74 लाख नए मरीज मिले हैं। वहीं 2.85 लाख मरीजों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना से 3,611 की मौत भी हुई हैं।