देश में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में 4435 नए मामले दर्ज, एक्टिव मामले 23 हजार के पार

बुधवार को नए मामले में 46 प्रतिशत का उछाल आया है। वहीं डेली पोजिटिविटी रेट की बात की जाए तो वह 3.38 प्रतिशत है।

Updated: Apr 05, 2023, 05:28 PM IST

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश में लगातार कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हो रही है और फिर से मास्क को अनिवार्य किया जाने लगा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,435 नए केस सामने आए हैं. नए मामले में 46 प्रतिशत का उछाल आया है। वहीं डेली पोजिटिविटी रेट की एमके बात की जाए तो वह 3.38 प्रतिशत है। वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो वह 2.79 प्रतिशत है।

भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 23,091 है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.76%है। पिछले 24 घंटे में 2,508 लोग कोरोना से ठीक हुए
वहीं रिकवरी की कुल संख्या की बात करें तो वह 4,41,79,712 है। बता दें कि मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,038 नए मामले सामने आए थे, जिसके साथ ही देश में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,29,284 हो गई थी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: प्रेमिका से शादी नहीं हुई तो तोहफे में बम दे दिया, ब्लास्ट में दूल्हे की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11 मरीजों की मौत हुई है, जो कि इस वर्ष में सर्वाधिक हैसाल 2023 में यह पहली बार है जब मौत का आंकड़ा डबल डिजिट पार कर गया है। देश में कोरोना से रिकवरी रेट 98.76 परसेंट है। वहीं एक्टिव केस 0.05 परसेंट है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2508 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं और कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4.41 करोड़ पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। बढ़ते मामलों के बीच अब मास्क भी आवश्यक हो गया है। महाराष्ट्र के सातारा जिले में आज से सरकारी और अर्द्धसरकारी कार्यालयों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सातारा के जिलाधिकारी ने इस बारे में आदेश जारी किया है। सातारा जिले में तेजी से फैलते कोरोना मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किए हैं। इसमें आम लोगों से भी मास्क पहनने की अपील जिलाधिकारी ने की है।