न्यूजीलैंड दूतावास ने मांगी थी कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी से मदद, कांग्रेस नेता ने पहुंचाए ऑक्सीजन सिलेंडर
आज सुबह न्यूजीलैंड दूतावास ने किया था ट्वीट, कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी से मांगी थी मदद, बाद में अचानक कर लिया था ट्वीट डिलीट

नई दिल्ली। आज सुबह न्यूजीलैंड दूतावास को जब ऑक्सीजन की ज़रूरत महसूस हुई तब दूतावास ने भारत सरकार से मदद मांगने के बनिस्बत इस समय लोगों की भरपूर मदद कर रहे यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी से मदद मांगी। न्यूजीलैंड दूतावास ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सुबह में ट्वीट किया कि श्रीनिवास बीवी क्या आप न्यूजीलैंड दूतावास को ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करा सकते हैं? इसके बाद कांग्रेस नेता ने न्यूजीलैंड दूतावास में ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद पहुंचा दी।
हालांकि न्यूजीलैंड दूतावास के ट्वीट के बाद विवाद बढ़ गया था। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे थे कि भारत की सरकार की लाचारी और बेबसी की बानगी यह है कि न्यूजीलैंड दूतावास को भी भारत सरकार पर भरोसा नहीं है। इसलिए दूतावास कांग्रेस नेता से मदद मांग रहा है। लेकिन यह विवाद तब और बढ़ गया जब न्यूजीलैंड दूतावास ने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया । सोशल मीडिया पर लोग यह आरोप लगाने लगे कि न्यूजीलैंड दूतावास ने दबाव में यह ट्वीट डिलीट कर लिया है।
We are trying all sources to arrange for oxygen cylinders urgently and our appeal has unfortunately been misinterpreted, for which we are sorry.
— NZ in India (@NZinIndia) May 2, 2021
बाद में न्यूजीलैंड दूतावास ने एक और ट्वीट किया। जिसमें दूतावास ने बताया कि वो ट्वीट गलती से हो गया था। लेकिन कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने जब ऑक्सीजन सिलेंडर न्यूजीलैंड दूतावास पहुंचाए तब दूतावास ने कांग्रेस नेता की मदद मिलने पर दूतावास के दरवाज़े खोल लिए। श्रीनिवास बीवी ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि न्यूजीलैंड दूतावास ने ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने के लिए उनका बहुत आभार व्यक्त किया। क्योंकि दूतावास के अंदर मरीज़ बेहद खराब हालात में थे।
Update- New Zealand high commission opened gates of the embassy and accepted cylinders.
— Srinivas B V (@srinivasiyc) May 2, 2021
Also, they thanked the #SOSIYC team for this quick relief as patient inside embassy was critically ill. https://t.co/BzGwj0wm0q pic.twitter.com/vu6TUhD1r8
इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक बार फिर केंद्र सरकार निशाने पर है। सोशल मीडिया पर यह आरोप और दावा दोनों एक साथ किया जाना शुरू हो गया है कि न्यूजीलैंड दूतावास के ट्वीट को दबाव में डिलीट कराया गया था।
While I thank @IYC for its stellar efforts, as an Indian citizen I’m stunned that the youth wing of the opposition party is attending to SOS calls from foreign embassies. Is the MEA sleeping @DrSJaishankar ? https://t.co/iEG49baE9l
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 1, 2021
इससे पहले श्रीनिवास बीवी ने फिलीपींस दूतावास को भी ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए थे। तब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि मैं यूथ कांग्रेस के प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। लेकिन एक भारत नागरिक के तौर पर मुझे साथ ही आश्चर्य इस बात का है कि विदेशी दूतावासों को एक विपक्षी पार्टी की यूथ विंग से मदद मांगनी पड़ रही है।