निर्मला सीतारमण का राहुल गांधी पर हमला, बोलीं, झूठा नैरेटिव बनाते हैं कांग्रेस नेता

वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट पर बहस का जवाब देते हुए कहा हमारे लिए देश की जनता ही है क्रोनी, राहुल गांधी को बताया, डूम्सडे मैन ऑफ इंडिया

Updated: Feb 13, 2021, 08:08 AM IST

Photo Courtesy: Aajtak
Photo Courtesy: Aajtak

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पर हुई चर्चा पर आज लोकसभा में जवाब देते हुए कांग्रेस खासकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नाम लिए बिना इशारों-इशारों में आरोप लगाया कि राहुल गांधी हमेशा प्रधानमंत्रियों का अपमान करते हैं, फिर भले ही वो मनमोहन सिंह ही क्यों न हों।

निर्मला सीतारमण राहुल गांधी पर निजी हमला करते हुए कहा कि उन्हें डूम्सडे मैन ऑफ इंडिया (Doomsday Man of India) बताया और कहा कि वे झूठा नैरेटिव बनाते हैं जिससे देश का अपमान होता है। निर्मला ने कहा, 'जब राहुल गांधी बजट पर बोल रहे थे तो उम्मीद थी कि वो 10 बिंदुओं पर बोलेंगे लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। मुझे उम्मीद थी कि राहुल गांधी बताएंगे कि तीन कृषि कानूनों में क्या  गड़बड़ी है, लेकिन राहुल ने ये भी नहीं कहा।'

हम दो हमारे दो पर पलटवार

निर्मला सीतारमण ने राहुल द्वारा सरकार पर लगाए गए हम दो हमारे दो के आरोपों पर भी पलटवार किया। वित्तमंत्री ने कहा कि हम दो हमारे दो का मतलब है कि हमलोग दो लोग पार्टी की चिंता कर रहे हैं, जबकि दो और लोग हैं जिनकी हमें चिंता करनी है, बेटी और दामाद। दामाद को राजस्थान और हरियाणा जैसे उन राज्यों में जमीन मिलती है जहां पर पहले कभी उनका शासन था। लेकिन हम ऐसा नहीं करते हैं। हमने पीएम स्वनिधि योजना के तहत 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को 1 साल साल के लिए 10 हजार रुपये दिए।

क्रोनी पर दिया जवाब

निर्मला ने इस दौरान कहा कि हम पर क्रोनी समर्थक होने का आरोप लगता है। लेकिन क्रोनी कौन और कहां हैं? उन्होंने कहा, 'पीएम सम्मान निधि योजना का पैसा क्रोनी के पास नहीं जा रहा है। क्रोनी कहां हैं? मुझे लगता है जिस पार्टी को जनता ने नकार दिया उसके साए में क्रोनी छिपे हुए हैं। सरकार के लिए क्रोनी कौन हैं? हमारे लिए क्रोनी इस देश की आम जनता है। हम जनता के लिए काम करते हैं।'