आज तमिलनाडु पहुंचेगा चक्रवाती तूफान निवार, 150 किलोमीटर की रफ्तार से मच सकती है तबाही

राजधानी चेन्नई में लगातार बारिश, करुणानिधि के घर में घुसा पानी, आंध्र प्रदेश और पुदुच्चेरी के तटीय इलाकों में भी बारिश शुरू, बचाव दल ने संभाला मोर्चा

Updated: Nov 25, 2020, 04:56 PM IST

Photo Courtesy: New Indian Express
Photo Courtesy: New Indian Express

चेन्नई। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान निवार ने रौद्र रूप धारण कर ली है। चेन्नई में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। हालत यह है कि कई इलाकों में पानी भर गया है। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय करुणानिधि के घर में भी पानी भर गया है और इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने इसके खतरनाक चक्रवाती साइक्लोन में तब्दील होने का अनुमान लगाया है। 

मौसम विभाग की मानें तो आज शाम 5.30 से पहले 145-150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान आ सकता है। लेकिन इससे देरी हुई तो तूफान कमजोर पड़ेगा और लोगों को राहत मिलेगी। फिलहाल तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुदुच्चेरी में तूफान से पहले बारिश हो रही है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में भी दिखेगा चक्रवाती तूफ़ान निवार का असर, पूर्वी इलाक़ों में बारिश के आसार

निवार जब तमिलनाडु और पुदुच्चेरी के तट से टकराएगा, इस दौरान 100 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। तूफान से निपटने के लिए तमिलनाडु, पुदुच्चेरी और आंध्र प्रदेश में 1200 रेस्क्यू ट्रूपर्स तैनात किए गए हैं। ऐसे 800 ट्रूपर्स स्टैंडबाई पर रखे गए हैं। रेलवे ने 12 जोड़ी ट्रेनें रद्द कर दी हैं। कई ट्रेनों को तूफान प्रभावित स्टेशनों से पहले ही खत्म करने का फैसला लिया गया है।

तूफान के खतरों को द्वखते हुए चेन्नई में कुल 129 राहत शिविर बनाए गए हैं। वहीं, 8 राहत केंद्रों पर पहले से ही 312 लोग शरण लिए हुए हैं। तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में बारिश कल से शुरू हो चुकी है, जन-जन तक चेतावनी पहुंचाई जा चुकी है। प्रशासन ने पेड़ों के गिरने, पावर सप्‍लाई ठप पड़ने या बाधित होने, संचार लाइनों के बाधित होने जैसी संभावित नुकसान को कम करने के लिए पूर्व तैयारी की है। कोशिश यही है कि 'निवार' से होने वाले नुकसान को कम से कम किया जाए।

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ई. पलानीस्‍वामी ने राज्‍य के लोगों से घर पर रहने और बेहद जरूरी होने पर निजी वाहनों से ही यात्रा करने की अपील की है। वहीं स्टेट डिजास्‍टर मैनेजेमेंट डिपार्टमेंट ने लोगों से पर्याप्‍त मात्रा में खाने का सामान, पीने का पानी और बैटरी का इंतजाम करने को कहा है। तमिलनाडु के पुडुकोट्टाई, नागापट्टिनम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम, थंजावुर, चेंगाल्पेट, अरियालुर, पेरमबलूर, कलाकुरुचि, तिरुवन्नामलाई और तिरुवल्लूर में तूफान का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है।