18वीं लोकसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन आज, स्पीकर के नाम पर आम सहमति बनाने की होगी कोशिश
पीएम मोदी आज लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का प्रस्ताव रखेंगे। इसके लिए मंगलवार दिन में 12 बजे तक नाम देना है।

नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का प्रस्ताव रखेंगे। इसके लिए मंगलवार दिन में 12 बजे तक नाम देना है। अकेले दम पर बहुमत से दूर होने के कारण भाजपा एनडीए के सहयोगी दलों से विचार-विमर्श कर रही है। साथ ही आम सहमति बनाने की भी कोशिशें हो रही है।
सरकार ने स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर आम राय बनाने की पहल की है। सूत्रों के मुताबिक इसी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के प्रमुख नेताओं से बात की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डीएमके प्रमुख एम के स्टालिन और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से भी इस पर चर्चा हुई। वहीं एनडीए के प्रमुख घटक दलों के नेताओं से भी बातचीत का दौर चल रहा है।
कई विपक्षी नेताओं ने कहा कि वे इस बात पर फैसला लेंगे कि उनका गठबंधन लोकसभा स्पीकर पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा करेगा या नहीं और एनडीए के रुख के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा या नहीं। सदन में ताकत बढ़ने से उत्साहित विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A भी सभी विकल्पों पर विचार कर रही है। ऐसा हुआ तो यह देश के संसदीय इतिहास में पहली बार हाेगा, जब स्पीकर पद का चुनाव हो। आजादी के बाद से अब तक लोकसभा स्पीकर का चयन सर्वसम्मति से होता रहा है।
सूत्रों के अनुसार इस पद के लिए ओम बिरला फ्रंट रनर हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद राधामोहन सिंह, आंध्र से भाजपा सांसद डी. पुरंदेश्वरी का नाम भी चर्चा में है। बहरहाल, थोड़ी देर में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।