दुनिया चाहे कुछ भी करे, सकारात्मक लोग जिंदा हैं, पठान का विरोध कर रहे ट्रॉल्स को शाहरुख ने दिया करारा जवाब

शाहरुख खान ने कहा है कि कुछ भी हो जाए, हम जैसे लोग हर हाल में पॉजिटिव यानी साकारात्मक रहेंगे। शाहरुख खान के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि उन्हें ट्रोलिंग से कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है।

Updated: Dec 16, 2022, 03:16 AM IST

कोलकाता। शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गाने से जुड़े सीन और कॉस्ट्यूम को लेकर विवाद इतना गर्मा गया कि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने इसे बैन करने तक की धमकी दे डाली।शाहरुख खान ने अब इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ट्रॉल्स को जवाब देते हुए कहा कि वे इगेटिविटी फैला करने हैं।

शाहरुख खान ने कोलकाता फिल्म महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि गिने-चुने लोग सोशल मीडिया के जरिये निगेटिविटी को बढ़ावा दे रहे हैं। लेकिन कुछ भी हो जाए, हम जैसे लोग हर हाल में पॉजिटिव यानी साकारात्मक रहेंगे। 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन पर शाहरुख खान ने कहा, 'मुझे ये कहने में कोई गुरेज नहीं है कि दुनिया चाहे कुछ भी करे, मैं और तुम और दुनिया में सभी सकारात्मक लोग जीवित हैं।'

यह भी पढ़ें: फर्जी मुकदमा झेल रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने सागर आएंगे दिग्विजय सिंह, BJP मंत्री ने कहा- मैं भी प्रताड़ित

किंग खान ने आगे कहा, 'हमारे समय की सामूहिक कहानी को सोशल मीडिया ने आकार दिया है। इस विश्वास के विपरीत कि सोशल मीडिया सिनेमा को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा। मेरा मानना ​​है कि सिनेमा को अब और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।'

शाहरुख खान ने आगे कहा, 'सोशल मीडिया अक्सर देखने की एक निश्चित संकीर्णता से प्रेरित होता है, जो मानव स्वभाव को उसके आधार तक सीमित करता है। नकारात्मकता सोशल मीडिया की खपत को बढ़ाती है। इस तरह इसके व्यावसायिक मूल्य को भी बढ़ाती है। इस तरह की कोशिशें कलेक्टिव नरेटिव्स को कम करती हैं, जो इसे आगे जाकर विभाजनकारी और विनाशकारी बनाती हैं।'

बता दें कि एक दिन पहले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दीपिका पादुकोण के कपड़ों पर आपत्ति जाहिर की थी। उन्होंने फिल्म मेकर को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दीपिका के कपड़े और कुछ सीन्स को बदला नहीं गया, तो वो अपने राज्य में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। इसके साथ ही डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कपड़े बेहद आपत्तिजनक हैं।