अब जम्मू कश्मीर में कांपी धरती, कटरा में आया 3.6 तीव्रता का भूकंप

शुक्रवार अहले सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई।

Updated: Feb 17, 2023, 08:10 AM IST

अब जम्मू कश्मीर में कांपी धरती, कटरा में आया 3.6 तीव्रता का भूकंप

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कटरा में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी है। शुक्रवार सुबह 5.01 बजे रिक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता वाला भूकंप रिकॉर्ड किया गया। भूकंप की गहराई का केंद्र जमीन के 10 किमी अंदर दर्ज किया गया है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक ट्वीट में कहा, "भारतीय समयानुसार 17-02-2023 को सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप हुआ। अक्षांश: 33.10 और लंबाई: 75.97, भूकंप को गहराई: 10 किमी, स्थान: कटरा, जम्मू और कश्मीर का 97 किमी पूर्व।"

भूकंप की वजह से फिलहाल किसी जानमाल की नुकसान की कोई खबर नहीं है। साथ ही किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। इससे पहले सिक्किम में 13 फरवरी 2023 को भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई थी। भूकंप की वजह से किसी जानमाल की नुकसान की कोई खबर नहीं आई थी।