कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस, सिद्धारमैया का दावा- कांग्रेस विधायकों को दिए गए 50 करोड़ के ऑफर

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि बीजेपी ने उनकी सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस के 50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। इस पेशकश को किसी भी विधायक ने स्वीकार नहीं किया।

Updated: Nov 14, 2024, 10:24 AM IST

बेंगलुरु। कर्नाटक में एक बार फिर ऑपरेशन लोटस की सुगबुगाहट होने लगी है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। सिद्धारमैया ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस के 50 विधायकों को 50-50 करोड़ का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि आज तक बीजेपी कभी भी अपने दम पर राज्य की सत्ता में नहीं आई है। ऑपरेशन लोटस के जरिए ही सत्ता में आई है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा, 'ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग और राज्यपाल का दुरुपयोग कर भाजपा हमारे खिलाफ षड्यंत्र कर रही है। पहले अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाया गया और अब मुझे और मेरी पत्नी को टारगेट किया जा रहा है।' सिद्धारमैया ने यह बयान बुधवार को टी. नरसीपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान दिया।

उन्होंने कहा, 'मैं कल या परसों का मुख्यमंत्री नहीं हूं, बल्कि 40 वर्षों से राजनीति में हूं। मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं। क्या राज्य की जनता मूर्ख है? जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है और मैं भाजपा व केंद्र सरकार के षड्यंत्रों के आगे झुकूंगा नहीं। भाजपा ने कांग्रेस के विधायकों को खरीदने के लिए 50-50 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया था, लेकिन हमारे विधायकों ने उनके लालच को ठुकरा दिया।'

सिद्धारमैया ने कहा कि उनके पास इतना पैसा कहां से आया? क्या पूर्व मुख्यमंत्रियों बी. एस. येदियुरप्पा, बसवराज बोम्मई, विपक्ष के नेता आर अशोक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने नोट छापे? यह सब रिश्वत का पैसा था। उन्होंने करोड़ों रुपये कमाए हैं। इस पैसे का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने प्रत्येक विधायक को 50 करोड़ रुपये की पेशकश की।